-
05 Jul 2019
पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त सैस से बढ़ेगी कीमत, जानें बजट का आम आदमी पर प्रभाव
-
देश की पहली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार का बजट पेश किया।
बजट भाषण में उन्होंने कई अच्छी-अच्छी बातें कहीं और कुछ आंकड़े पेश किए। लेकिन किस क्षेत्र को कितने पैसे आवंटित किए गए, ये साफ नहीं किया गया है।
इस बीच वित्त मंत्री के भाषण में कई ऐसी घोषणाएं रहीं, जिनका असर सीधा आम आदमी पर पड़ेगा।
आइए आम आदमी से जुड़ी ऐसी ही कुछ घोषणाओं के बारे में जानते हैं।
-
महंगा
ईधन और सोना होगा महंगा
-
बजट में आम आदमी से जुड़ी सबसे बड़ी घोषणा पेट्रोल-डीजल से संबंधित रही।
मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगाए जाने का ऐलान किया। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ जाएगी।
ये ऐसी घोषणा है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा और मंहगाई बढ़ने की संभावना भी है।
वहीं, सोने पर कस्टम ड्यूटी में 2 प्रतिशत इजाफा किया गया है। इससे सोना महंगा होगा।
-
ऐलान
आयकर रिटर्न के लिए पैन कार्ड अनिवार्य नहीं
-
बजट में आयकर रिटर्न को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया।
अब पैन कार्ड या आधार कार्ड में से कोई एक होने पर लोग अपना इनकम टैक्स भर पाएंगे।
इसका मतलब कि अब आधार कार्ड की मदद से भी आयकर रिटर्न भी भरा जा सकेगा।
मौजूदा नियमों के हिसाब से आयकर रिटर्न के लिए पैन कार्ड होना जरूरी थी।
वहीं, आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
-
स्वच्छ भारत अभियान
अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त होगा भारत
-
वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत' पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया, "2 अक्टूबर 2014 से अब तक 9.6 करोड़ टॉयलेट्स का निर्माण किया है और 5.6 लाख गांव खुले में शौच की समस्या से मुक्त हुए हैं।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करते हुए भारत 2 अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच की समस्या से मुक्त हो जाएगा।
-
जानकारी
गांधीवादी विचारों के प्रसार के लिए बनेगा 'गांधीपीडिया'
-
महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष में लोगों को गांधीवादी विचारों के बारे में बताने के लिए मोदी सरकार ने 'गांधीपीडिया' बनाने का ऐलान किया। विकीपीडिया की तर्ज पर नेशनल काउंसिल फॉर साइंस म्यूजियम इसका निर्माण कर रहा है।
-
स्टार्टअप
स्टार्टअप्स के लिए खोला जाएगा विशेष चैनल
-
सरकार ने अपने बजट में स्टार्टअप्स पर भी खास ध्यान दिया और उनके लिए कई ऐलान किए।
वित्त मंत्री ने बताया कि स्टार्टअप्स के लिए एक विशेष चैनल खोला जाएगा।
ये चैनल दूरदर्शन के बुके में ही शामिल होगा, यानि ये फ्री होग। इसमें स्टार्टअप्स और नए उद्यमियों पर फोकस किया जाएगा।
वहीं, गैर-प्रवासी भारतीयों (NRI) के पास अगर भारतीय पासपोर्ट होगा तो उन्हें अराइवल पर आधार कार्ड दे दिया जाएगा।
-
ऊर्जा और बिजली
हर घर सस्ती बिजली के लिए 'वन नेशन, वन ग्रिड'
-
देश में बेहतर ऊर्जा व्यवस्था के लिए 'वन नेशन, वन ग्रिड' योजना का ऐलान किया गया है।
योजना को इस साल के अंत तक अमलीजामा पहनाने की उम्मीद जताई गई है।
इस योजना में राज्यों को सस्ती ऊर्जा और बिजली मिल सकेगी। इसके अलावा पॉवर टैरिफ में भी सुधार किए जाएंगे।
अगर ये योजना जमीन पर उतरने में कामयाब रही तो देश के सभी हिस्सों को सस्ती बिजली का लाभ मिल सकता है।
- बजट
- निर्मला सीतारमण