Page Loader
त्योहारों पर खरीदारी के दौरान पैसे की बचत करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

त्योहारों पर खरीदारी के दौरान पैसे की बचत करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

लेखन अंजली
Oct 13, 2020
12:28 pm

क्या है खबर?

त्योहारों के सीजन में मार्केट में सेल तो अच्छी आती हैं, लेकिन कई बार बिना प्लानिंग के खरीदारी करना महंगा पड़ जाता है और पैसे की कमी पड़ जाती है। लेकिन अगर आप चाहें तो थोड़ी प्लानिंग करके और कुछ टिप्स अपनाकर त्योहार की खरीदारी के समय कुछ पैसे बचा सकते हैं और इसका इस्तेमाल महत्वपूर्ण चीजें खरीदने के लिए कर सकते हैं। आइए ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं।

#1

बजट करें तैयार

यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप पहले ही तय कर लें कि इस बार त्योहारों के सीजन में खरीदारी के लिए आपका बजट कितना है क्योंकि बजट तय न करने पर खर्च अधिक हो सकता है और आप अपनी मनचाही चीज खरीदने से वंचित रह सकते हैं। वहीं सही बजट तय करने से आपका महीने का हिसाब-किताब भी नहीं बिगड़ेगा। साफ शब्दों में कहें तो आपकी स्मार्ट थिंकिंग ही आपको स्मार्ट खरीदारी करा सकती है।

#2

लिस्ट में जरूरी चीजों को करें शामिल

बजट तय करने के बाद आप उसके हिसाब से एक लिस्ट बनाएं और इसमें उन्हीं सामानों को शामिल करें जो सबसे ज्यादा जरूरी हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लिस्ट न होने पर आप अक्सर ऐसी चीजें खरीद लेते हैं जिनका बाद में कोई इस्तेमाल नहीं होता। इसलिए मार्केट जाने से पहले जरूरत के सामान की लिस्ट बना लें और फिर उसी लिस्ट के हिसाब से ही त्योहारों के लिए खरीदारी करें।

#3

अधिक डिस्काउंट के चक्कर में न पड़ें

त्योहारों के सीजन में लगभग तमाम शॉपिंग सेंटर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर देते हैं, लेकिन बहुत बार ऐसे ऑफर के चक्कर में फिजूल खर्ची बढ़ जाती है। आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि कई बार ऑफर वाली चीजें घटिया क्वालिटी की भी निकल आती हैं। इसलिए आप जब भी खरीदारी करने के लिए घर से निकलें तो इस बात पर ज्यादा जरूर दें।

#4

खरीदारी के सामानों की करें तुलना

आजकल हर चीज के कई तरह के विकल्प उपलब्ध हैं और आप तुलना कर सकती हैं कि किस मार्केट, शॉपिंग सेंटर या ऑनलाइन वेबसाइट पर आपको जो चीज खरीदनी है वह कम कीमत पर मिल रही है। वैसे कभी-कभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर अच्छी डील मिल जाती हैं, लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इन डील्स के तहत खरीदारी करते समय उनकी रेटिंग जरूर देखें। साथ ही लोगों द्वारा किए गए रिव्यूज पर भी ध्यान दें।