Page Loader
सैमसंग का फोन गैलेक्सी S22 अल्ट्रा सस्ते में खरीदें, मिल रही 11,000 रुपये की छूट
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 8.9mm मोटा है और इसका वजन 228 ग्राम है। (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग का फोन गैलेक्सी S22 अल्ट्रा सस्ते में खरीदें, मिल रही 11,000 रुपये की छूट

Sep 19, 2022
04:21 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा है। फोन को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था, जो S22 लाइन-अप का टॉप मॉडल है। फिलहाल यह स्मार्टफोन अमेजन पर 11,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। यह फोन टॉप नॉच, 120Hz की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप और क्वालकॉम के प्रमुख प्रोेसेसर के साथ आता है।

डील

डील के तहत 90,219 रुपये में मिलेगा गैलेक्सी S22 अल्ट्रा

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,00,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। हालांकि, ग्राहक अमेजन के जरिए इस फोन को 90,219 रुपये में खरीद सकते हैं यानी यहां 10,780 रुपये की छूट दी जा रही है। यह छूट फोन के फैंटम ब्लैक कलर वेरिएंट के लिए वैध है। इसके अलावा फोन पर 14,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

डिजाइन और डिस्प्ले

ऐसी है फोन की डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के टॉप-सेंटर में पंच-होल कट-आउट, पतले बेजेल्स, घुमावदार किनारे, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और S पेन के लिए बिल्ट-इन स्टाइलिस सपोर्ट है। फोन में 6.8 इंच की QHD+ (1440x3088 पिक्सल) डायनेमिक AMOLED 2X स्क्रीन दी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले में HDR10+ सर्टिफिकेशन और 1,750 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ का प्रोटेक्शन और IP68 रेजिस्टेंस है।

कैमरा

फोन में है 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें OIS और f/1.8 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 10x, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 40 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।

अन्य फीचर्स

फोन में मिलती 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 12 आधारित वनUI 4.1 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 5G, डुअल-सिम, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और एक टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।