जल्द आ रही है अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, ऑफर के साथ मिलेंगी बेहतर डील
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन अपनी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 की शुरूआत जल्द करने वाली है। कंपनी ने इसका ऐलान अपनी वेबसाइट के जरिए किया है। हालांकि, इसमें सेल की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, कंप्यूटर संबंधित पार्ट्स, स्मार्ट गैजेट्स और अमेजन एलेक्सा संचालित प्रोडक्ट समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम शामिल होंगे। आइए जानें, अमेजन की इस सेल में क्या कुछ खास ऑफर मिलने वाला है।
अमेजन की SBI के साथ हुई पार्टनरशिप
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 के लिए कंपनी ने SBI (भारतीय स्टेट बैंक) से पार्टनरशिप की है। SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।इसके अलावा जो लोग पहली बार खरीददारी करेंगे, उन्हे फ्लैट 10 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा। माना जा रहा है कि प्राइम मेंबर्स को सेल के दौरान मिलने वाली डील्स और डिस्काउंट का जल्द से जल्द एक्सेस दे दिया जाएगा।
सेल के दौरान इन स्मार्टफोन पर मिलेगा बेहतरीन ऑफर
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 में लॉन्च हुए नए प्रोडक्ट्स को कम दामों में खरीदने का बेहतर मौका होगा। वनप्लस, शाओमी, रियलमी और iQOO जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर कंपनी बड़ा डिस्काउंट ऑफर करेगी। इसके अलावा सितंबर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन भी सेल में शामिल हो सकते हैं। बजट स्मार्टफोन की शुरूआत सेल में 5,999 रुपये से होगी तथा मोबाइल एक्सेसरीज 49 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगी।
बेस्टसेलर्स पर मिलेगा 40 फीसदी तक का डिस्काउंट
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 में लेटेस्ट मोबाइल पर 1,999 रुपये से नो कॉस्ट EMI की शुरुआत होगी। बेस्टसेलर्स पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। सेल में हेडफोन की शुरुआती कीमत 129 रुपये, फिटनेस ट्रैकर्स की शुरुआती कीमत 999 रुपये, कंप्यूटर एक्सेसरीज की शुरुआती कीमत 99 रुपये और मेमोरी कार्ड और पैन ड्राइव की शुरुआती कीमत 299 रुपये होगी। इस सेल में यूजर्स को बाजार कीमत से काफी कम कीमत में उत्पाद मिल सकेंगे।
अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की शुरूआती कीमत
इस सेल में वॉशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये, फ्रीज की शुरूआती कीमत 7,290 रुपये से होगी। फायर TV डिवाइसेज पर 55 फीसदी तो TV खरीदने पर 70 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल सकेगा। इसी तरह फिटनेस ट्रैकर्स की शुरूआती कीमत 999 रुपये होगी और एलेक्सा स्मार्ट स्पीकर पर 55 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। किंडल पर 4,000 रुपये तक डिस्काउंट और Echo स्मार्ट डिस्प्ले पर 55 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि फ्लिपकार्ट भी अपनी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022 को जल्द शुरू करने वाली है। कंपनी ने ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें ग्राहकों को 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।