दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर पर चल रहा काम, टेस्टिंग में आया नजर
पुणे की स्टार्टअप कार्गोज भारतीय बाजार में दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक कार्गो दोपहिया वाहन लाने की तैयारी कर रही है। इस स्कूटर को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लास्ट-माइल डिलीवरी के काम आने वाले इलेक्ट्रिक कार्गो स्कूटर पर 6 साल पहले काम शुरू हुआ था और अब इसका विकास अंतिम चरण में है। पारंपरिक दोपहिया वाहन से औसतन 35 डिलीवरी की जा सकती हैं। इसकी तुलना में कार्गोज स्कूटर 70 पार्सल की डिलीवरी करने में सक्षम होगा।
कार्गो डिब्बों में मिलेगी पार्सल रखने की सुविधा
कार्गोज EV की एयरोडायनामिक में सुधार के लिए बदलाव चल रहा है। कम ड्रैग फोर्स के साथ यह स्कूटर अधिक रेंज हासिल करने में सक्षम होगी। इसमें पार्सल रखने के लिए कार्गो डिब्बे दिए गए हैं, जिससे डिलीवरी का काम करने वालों को भारी बैकपैक ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कार्गो डिब्बों में पार्सल को आसानी से ढूंढने के साथ कार्गो कंपार्टमेंट लॉक करने की सुविधा होगी। इससे पार्सल चोरी होने की कोई चिंता भी नहीं रहेगी।
सिंगल चार्ज में मिलेगी 150 किलोमीटर की रेंज
कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.1kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा, जिसे 3.4 किलोवाट की मोटर से जोड़ा गया है। यह एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। मानक AC पावर सॉकेट के साथ लगभग 5 घंटे 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इस दोपहिया वाहन की भारतीय बाजार में कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।