क्या बजाज पल्सर 125 को टक्कर दे पाएगी नई हीरो एक्सट्रीम 125R? तुलना से समझिये
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो वर्ल्ड 2024 में अपनी एक्सट्रीम 125R बाइक को लॉन्च कर दिया है। हाइपर-स्टाइलिश डिजाइन के साथ नई हीरो एक्सट्रीम 125R को शार्प, स्पोर्टी और आक्रामक लुक दिया गया है।
इस बाइक को बजाज पल्सर 125 के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है।
आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
लुक
नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में आती है दोनों बाइक्स
हीरो एक्सट्रीम 125R में एक्सट्रीम 200S के समान हेडलाइट यूनिट और फुल LED लाइटिंग मिलती है, जिसमें टैंक एक्सटेंशन काफी शार्प हैं। साथ ही एंगलुर साइड पैनल, हाई-सेट टेल सेक्शन और टायर हगर के साथ बाइक स्पोर्टी नजर आती है।
डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर 125 को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
इंजन
किस बाइक में है दमदार इंजन?
हीरो एक्सट्रीम 125R में 124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.39ps की पावर और 10.4Nm का टॉर्क पैदा करता है।
बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर वेरिएंट में 124.4cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 11.64hp की अधिकतम पावर और 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूथ राइडिंग प्रदान करने में सक्षम है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
हीरो एक्सट्रीम 125R के फ्रंट व्हील पर डिस्क/ड्रम ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और बेहतर हैंडलिंग के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है। बजाज पल्सर 125 में भी ऐसा ही सेटअप सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मिलता है।
सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए दोनों बाइक्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इनमें क्रमशः हाइड्रोलिक-टाइप स्प्रिंग्स और गैस-चार्ज 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर जोड़े गए हैं।
कीमत
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर विकल्प?
भारत में हीरो एक्सट्रीम 125R की कीमत 95,000 रुपये से शुरू है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 99,500 रुपये तक जाती है।
बजाज पल्सर 125 की शुरूआती कीमत 82,713 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू है।
दोनों बाइक्स के काफी फीचर्स एक जैसे हैं, लेकिन हमारा वोट एक्सट्रीम 125R को जाता है। इसमें कॉम्पैक्ट लुक और अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके प्रतिद्वंद्वी की तुलना में इसकी ज्यादा है।
पोल