राजस्थान सरकार ने बजट में युवाओं के लिए खोला पिटारा, नौकरी-शिक्षा के लिए किए बड़े ऐलान
क्या है खबर?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट पेश किया। अपने तीसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए पिटारा खोल दिया।
नौकरी और शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान किए गए हैं। नवीन युवा नीति के तहत सरकार ने 500 करोड़ रुपये के विकास कोष की स्थापना की भी घोषणा की है।
इसमें से 200 करोड़ रुपये कौशल विकास, 100 करोड़ संबंधित विकास, 200 करोड़ रुपये स्कॉलरशिप आदि पर खर्च होंगे।
सरकारी भर्ती
प्रतियोगी परीक्षा के लिए खास बजट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए 50 करोड़ आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में लाभान्वितों की संख्या 15,000 से बढ़ाकर 30,000 की जाएगी।
इस योजना में ST, SC, OBC और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।
इसी तरह पेपर लीक की घटनाएं रोकने के लिए अलग से टास्क फोर्स बनाने, सभी भर्ती परीक्षाएं निशुल्क कराने और एंट्रेंस एग्जाम में वन टाइम चार्ज लिए जाने भी ऐलान किया है।
नौकरी
रोजगार पर फोकस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले दो सालों में 30,000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की। इसी तरह कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को बालिग होने पर सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
आगामी साल में 100 रोजगार मेले लगेंगे, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग के लिए 250 करोड़ सहायता देने का ऐलान किया गया है।
5,000 युवाओं को कृषि आधारित ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उन्हें कृषि के जरिए रोजगार से जोड़ा जा सके।
निशुल्क
निशुल्क शिक्षा और निशुल्क सफर का भी ऐलान
अब प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में छात्राओं के साथ छात्रों को भी 12वीं तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
राजस्थान गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष लाभांवित किया जाएगा।
कालीबाई भील फ्री स्कूटी योजना के तहत अब हर साल 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार स्कूटी दी जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने छात्रों के लिए घर से शिक्षण संस्थान आने-जाने के लिए 75 किलोमीटर तक बस का सफर निशुल्क किया गया है। निशुल्क यूनिफार्म की घोषणा की गई।
मेडिकल कॉलेज
करोड़ों की लागत से खुलेंगे मेडिकल कॉलेज और स्कूल
बजट में हुई घोषणा के अनुसार प्रतापगढ़, राजसमंद और जालौर में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। झुंझुनू में आयुर्वेदिक कॉलेज खुलेगा। उच्च शिक्षा के लिए कन्या महाविद्यालय, नए ITI कॉलेज खोले जाएंगे।
जयपुर में 350 करोड़ की लागत से राजीव गांधी एविएशन यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। 1,000 इंग्लिश मीडियम स्कूल भी खोले जाएंगे।
358 शैक्षणिक ब्लॉक में विकलांग छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं बनाई जाएंगी। वेद संस्कृति के सरंक्षण के लिए वेद विद्यालय खोले जाएंगे।
उच्च शिक्षा
उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री गहलोत ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं के लिए बजट में खास प्रावधान किए हैं। अब उच्च शिक्षा के शोधार्थियों को तीन साल के लिए 20,000 रुपये प्रति माह की फैलोशिप दी जाएगी।
सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे शोधार्थियों को कॉन्फ्रेंस आदि में सहभागिता के लिए 25,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा जयपुर, उदयपुर, जोधपुर साइंस पार्क का अपग्रेडेशन भी होगा।
शिक्षण संस्थानों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि प्रदेश में ही विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल कर सकें।
हॉस्टल
छात्रों के रहने के लिए बनेंगे हॉस्टल, खुलेंगी लाइब्रेरी
राज्य के हर जिला मुख्यालय में 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे। वहीं दिल्ली में नेहरू ट्रांजिट हॉस्टल बन रहा है, जिसमें राजस्थान के बेरोजगार युवा रहकर कोचिंग या भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सभी ब्लॉक मुख्यालय पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। 140 करोड़ रुपये लैब और अन्य सुविधाओं पर खर्च होंगे।
छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने जोधपुर, जयपुर, कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर खुलेंगे।