हीरो मावरिक 440 से लेकर रॉयल एनफील्ड हंटर 450 तक, जल्द आएंगी ये दमदार बाइक्स
भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने लाखों बाइक्स की बिक्री होती है और इस बात का ध्यान रखते हुए बाइक कंपनियां भी अपनी नई-नई बाइक्स लॉन्च करती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई 400cc से 450cc इंजन वाली बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में आने वाले कुछ आगामी बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं। आइए इन बाइक्स के बारे में जानते हैं।
हीरो मावरिक 440: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोटरसाइकिल हीरो मावरिक 440 को कुछ दिन पहले ही पेश किया है। इसे अगले 2-3 महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है। नई हीरो मावरिक मोटरसाइकिल की बुकिंग फरवरी में शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अप्रैल 2024 में शुरू होगी। यह मोटरसाइकिल ट्रायम्फ स्पीड 400 और होंडा CB300R को टक्कर देने में सक्षम होगी। इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड 2V सिंगल-सिलेंडर 440cc 'TorqX' इंजन मिल सकता है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 450: अनुमानित कीमत 2.6 लाख रुपये
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी लाइनअप का विस्तार करने के लिए कई बाइक्स पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी की हंटर 450 बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बाइक में 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 40bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी।
बजाज पल्सर NS400: अनुमानित कीमत 2.2 लाख रुपये
बजाज ने हाल ही के दिनों में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक लाने के संकेत देकर ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मचा दी है। कंपनी देश में अपनी बजाज पल्सर NS400 बाइक उतार सकती है। जानकारी के अनुसार, इस बाइक को जनवरी, 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आगामी बजाज पल्सर NS400 में मौजूदा पल्सर NS200 से मजबूत चेसिस होगा। इसमें डोमिनार के 373.2cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर 440: अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये
हार्ले-डेविडसन एक नई 440cc बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने नाइटस्टर 440 नाम भी ट्रेडमार्क कर लिया है। नई हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर 440 बाइक को कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बना रही है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया जा सकता है।
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 बाइक: अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये
ट्रायम्फ भारतीय बाजार में बजाज की साझेदारी में थ्रक्सटन 400 बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इस कैफे रेसर को कुछ हफ्तों पहले ही पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। थ्रक्सटन 400 में 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।