Page Loader
महाराष्ट्र: पुणे में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एलन मस्क की उतारी आरती, जानें क्या है कारण
महाराष्ट्र के पुणे में एलन मस्क की आरती उतारते लोग (तस्वीर: ट्विटर/@samsiff)

महाराष्ट्र: पुणे में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एलन मस्क की उतारी आरती, जानें क्या है कारण

लेखन गजेंद्र
Mar 30, 2023
07:21 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की तस्वीर लगाकर लोगों ने आरती उतारी और पूजा की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें पगड़ी लगाए मस्क की तस्वीर की लोग आरती उतारते और मंत्र पढ़ते नजर आ रहे हैं। लोग "ऊं ट्विटराय नम:, ऊं एलन मस्काय नम:, ट्विटर डी-फेमिनिस्ट्राय नमः" का जाप करते सुने जा सकते हैं। लोगों के हाथ में 'स्टॉप वायलेंस ऑन मेन' के बोर्ड भी हैं।

वायरल

क्या है मामला?

पुणे में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सुप्रीम कोर्ट में दायर वैवाहिक बलात्कार जनहित याचिका के खिलाफ पुरुषों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल की है। प्रदर्शन के दौरान कार्यालय के बाहर लोगों ने कहा कि उन्हें दोषी ठहराया जाता है और महिलाएं पुरुषों के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज कराती हैं, लेकिन ट्विटर ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां हम खुद को स्वतंत्र रूप से व्यक्त कर सकते हैं। इसलिए सभी मस्क की पूजा कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

पुणे में मस्क की आरती उतारते लोग