
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रीमियम वेरिएंट अगले सप्ताह होगा लॉन्च, मिलेंगे ये अपडेट
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अगले सप्ताह 9 जनवरी को अपडेटेड चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। 2024 बजाज चेतक में काॅस्मेटिक बदलाव के साथ तकनीकी अपग्रेड भी देखने को मिलेंगे।
आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का प्रीमियम वेरिएंट होगा, जिसमें कई फीचर जोड़े जाने की संभावना है।
बता दें, दिसंबर, 2023 में कंपनी ने चेतक का अर्बन वेरिएंट लॉन्च किया था। लीक हुए दस्तावेज से अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट के बीच का अंतर का पता चलता है।
बदलाव
नई TFT स्क्रीन के साथ आएगा चेतक का प्रीमियम वेरिएंट
बजाज चेतक ऑल-मेटल बॉडी के साथ आने वाला एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था।
2024 बजाज चेतक प्रीमियम वेरिएंट में मौजूदा राउंड LCD यूनिट की जगह एक नई TFT स्क्रीन के तौर पर बड़ा अपडेट मिलेगा।
इस एडवांस डिस्प्ले से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रिमोट लॉक/अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अलावा दोपहिया वाहन में सीट के नीचे स्टोरेज को मौजूदा 18-लीटर से बढ़ाकर 21-लीटर करने की भी जानकारी है।
रेंज
अपडेटेड चेतक देगा अधिक रेंज
आगामी चेतक को बड़े 3.2kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा, जो एक बार चार्ज करने पर 127 किलोमीटर की रेंज देगा।
यह मौजूदा 2.88kWh बैटरी की जगह लेगी, जो 113 किलाेमीटर की रेंज प्रदान करती है।
लीक के मुताबिक, नई बैटरी को 0-100 फीसदी तक चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा और टॉप स्पीड मौजूदा 63 किमी/घंटा की तुलना में 73 किमी/घंटा होगी। इसकी कीमत मौजूदा 1.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।