
बजाज पल्सर N160 की कीमत लॉन्च से पहले ही हुई लीक, जानें कितने की मिलेगी
क्या है खबर?
देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज इस समय अपनी पल्सर रेंज को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले महीने अपनी बजाज पल्सर N160 को लॉन्च करने वाली है।
यह बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है और लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है। इसमें 160cc का इंजन मिल सकता है।
आइये जानते हैं कि इसमें क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे और इसकी क्या कीमत रहेगी।
लुक
कैसा है बजाज पल्सर N160 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर N160 को एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बाइक 12-लीटर पेट्रोल स्टोर कर सकती है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 177 मिलीमीटर है और वजन करीब 151 किलोग्राम है।
इंजन
बजाज पल्सर N160 में है 160cc का इंजन
नई बजाज पल्सर NS160 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह अधिकतम 15.3hp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह एक लीटर पेट्रोल में 4O से 45 किलोमीटर का माइलेज देती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से भी लैस है बजाज पल्सर N160
राइडर की सुरक्षा और ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए बजाज पल्सर NS160 में सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं।
बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
बता दें कि यह सेटअप इतना आरामदायक है कि लंबी यात्रा के दौरान भी राइडर को थकान नहीं होगी।
जानकारी
क्या होगी बजाज पल्सर N160 की कीमत?
बजाज अपनी पल्सर N160 को 1.33 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस बाइक पर करीब 5 साल की वारंटी भी देगी। देश में इस बाइक का मुकाबला TVS अपाचे RTR 160 से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बजाज बिक्री में बढ़त हासिल करने के लिए नए वाहन लॉन्च करने और नेटवर्क में विस्तार के साथ नई तकनीक लाने की योजना बना रही है।
इसी के तहत कंपनी अगले साल एक नया बजाज चेतक स्कूटर, नई पल्सर NS400 और एक CNG से चलने वाली बाइक उतारेगी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने इसकी जानकारी दी थी।
साथ ही कंपनी इस साल की पहली तिमाही में एक बड़ी बजाज पल्सर पेश करने की भी तैयारी कर रही है।