एथर 450 एपेक्स समेत 2024 में लॉन्च होंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें लिस्ट
पिछले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए दोपहिया वाहन कंपनियां भी इस सेगमेंट में एक के बाद एक नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। एथर, TVS और बजाज जैसी कंपनियां अगले साल देश में कुछ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आने वाले आगामी मॉडलों की जानकारी लाए हैं।
एथर 450 एपेक्स: अनुमानित कीमत 1.6 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता एथर एनर्जी ने अपना नया 450X एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 जनवरी, 2024 को लॉन्च करने वाली है। इस स्कूटर को माैजूदा 450S स्कूटर के समान डिजाइन में कॉस्मेटिक बदलाव और पारदर्शी पैनल के साथ नई इंडियम ब्लू पेंट स्कीम के साथ आकर्षक लुक मिलेगा। इस स्कूटर में 3.7kWh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें साधारण चार्जर की सुविधा होगी।
एम्पीयर NXG: अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये
एम्पीयर इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपना प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर NXG लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे 2024 की दूसरी तिमाही में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार कॉन्सेप्ट के तौर पर ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। इसमें ऑल-LED लाइटिंग होगी, जिसमें H-आकार का LED हेडलैंप मिलेगा। इसका बैटरी पैक फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
बजाज चेतक प्रीमियम: अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये
अगले साल फरवरी तक बजाज ऑटो भारत में उपलब्ध अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक का 2024 प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। नए मॉडल का लुक मौजूदा चेतक के समान होगा और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में गोल TFT स्क्रीन और 12 इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। इस स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 5.3bhp की अधिकतम पावर के साथ 16.2Nm का अधिकतम टॉर्क देने की क्षमता रखती है।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक: अनुमानित कीमत 1.2 लाख रुपये
होंडा भी अगले साल अपना एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी 9 जनवरी, 2024 को होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक लॉन्च कर सकती है। इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्कूटर करीब 280 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
TVS i-क्यूब ST: अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपये
TVS मोटर अगले साल में कई नए दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में उतार सकती है। कंपनी ने इसी साल जनवरी में i-क्यूब ST वेरिएंट से पर्दा उठाया था, लेकिन अभी तक लॉन्च नहीं किया। संभावना है 2024 में इसकी कीमत घोषित होगी। इसमें 4.56kWh क्षमता वाली अधिक शक्तिशाली ली-आयन बैटरी मिलेगी, जो ST को इकोनॉमी मोड में 145 किलोमीटर और पावर मोड में 110 किलोमीटर तक की रेंज देगी। स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा होगी .