नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में मिलेगा 13 रंगों का विकल्प, जानिए कौन-कौन से होंगे
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी अपनी नई स्विफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह तीसरी जनरेशन मॉडल की तुलना में अंदर-बाहर से कई बदलाव के साथ आएगी।
एक्सटीरियर में 13 रंगों का विकल्प मिल सकता है, जिसमें 9 सिंगल-टोन रंग हैं।
इनमें फ्रंटियर ब्लू पर्ल मेटैलिक, कूल येलो मेटैलिक, बर्निंग रेड पर्ल मेटैलिक, फ्लेम ऑरेंज पर्ल मेटैलिक, कारवां आइवरी पर्ल मेटैलिक, प्योर व्हाइट पर्ल, प्रीमियम सिल्वर मेटैलिक, स्टार सिल्वर मेटैलिक और सुपर ब्लैक पर्ल सिंगल-टोन रंग विकल्प दिए जा सकते हैं।
ड्यूल-टोन रंग
नई स्विफ्ट में होगा 4 ड्यूल-टोन रंगों का विकल्प
आगामी मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 4 ड्यूल-टोन रंगों का विकल्प भी होगा।
इनमें ब्लैक रूफ के साथ फ्रंटियर ब्लू पर्ल मेटैलिक, ब्लैक रूफ के साथ बर्निंग रेड पर्ल मेटैलिक, गन मेटैलिक रूफ के साथ कूल येलो मेटैलिक और गन मेटैलिक के साथ प्योर व्हाइट पर्ल का विकल्प होगा।
नई स्विफ्ट के डिजाइन की बात करें इसमें नई ग्रिल, नए LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, LED टेललाइट, नया फ्रंट और रियर बंपर और नए अलॉय व्हील होंगे।
इंटीरियर
इंटीरियर में भी मिलेगा नया डिजाइन
हैचबैक के इंटीरियर में नया लुक के साथ नया डैशबोर्ड डिजाइन, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है।
साथ ही लेटेस्ट कार में ADAS तकनीक और 360-डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा। नई स्विफ्ट में हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2-लीटर, Z12E, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 81bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क देता है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और CVT का विकल्प होगा। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।