लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल के पास है आलीशान घर और लग्जरी कारें, जानिए उनकी संपत्ति
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज और लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल के पास आज लगभग 600 करोड़ की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीयूष शार्क टैंक इंडिया के हर एपिसोड के लिए सात लाख रुपये फीस लेते हैं और वह हर साल 14 से 16 करोड़ रुपये कमाते हैं। भारत में लगभग 40 प्रतिशत लोग नजर के चश्मे का इस्तेमाल करते हैं। इसी आंकड़े को देखते हुए उन्होंने 2010 में लेंसकार्ट को शुरू किया था।
पीयूष के पास है आलीशान घर और लग्जरी कारें
पीयूष बंसल के पास एक बेहद आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है। इस घर में आकर्षक डिजाइन वाला इंटीरियर, स्विमिंग पूल और जरूरत की हर चीज उपलब्ध है। इसके अलावा उनके पास BMW7 सीरीज की लग्जरी कार है, जिसकी कीमत करीब 1.7 करोड रुपये है। उन्होंने इन दिनों मीटयोर, डेलीऑब्जेक्ट, शिपरॉकेट, इवेंटबीप, लोका, कार्रग्रीन और कुछ अन्य स्टार्टअप्स में पैसा लगाया हुआ है। इससे वह भविष्य में मुनाफा कमाएंगे।