ओला ला रही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने दायर किया डिजाइन पेटेंट
दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पेटेंट दायर किया है। माना जा रहा है कि यह प्राइवेट सेक्टर की बजाय कमर्शियल सेक्टर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसके डिजाइन पेंटट की सामने आई तस्वीर से पता चलता है कि इसके डिजाइन से ज्यादा इसके फंक्शन पर ध्यान दिया गया है। यह ओला S1 लाइनअप में एक कमर्शियल दोपहिया वाहन की कमी काे पूरा करेगा।
साधारण होगा आगामी स्कूटर का डिजाइन
आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी साधारण है, जिसमें केवल एक छोटा फ्रंट एप्रन और सीट के नीचे ढके हुए पैनल हैं। इसमें सीट सिंगल-सीटर दी गई है और पीछे लगेज रैक (सामान रखने की जगह) दिखाई देती है। सस्पेंशन के लिए विशबोन स्टाइल फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी, जबकि स्टील व्हील S1 एयर और S1 X के समान है।
स्वैपेबल बैटरी के साथ आ सकता है नया स्कूटर
स्कूटर में एक सपाट फ्लोरबोर्ड, हैंडलबार पर एक छोटा डिजिटल डैश भी नजर आता है। कमर्शियल उपयोग को देखते हुए इसकी पेलोड क्षमता भी अधिक होगी। ओला इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को स्वैपेबल बैटरी के साथ भी पेश कर सकती है। इसकी बैटरी और रेंज के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस दोपहिया वाहन की कीमत ओला S1 X लाइनअप की शुरुआती 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।