Page Loader
साइबर जालसाजों ने पूर्व सैनिक से की 1 करोड़ रुपये की ठगी, जानिए आप कैसे बचें
साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अंजान व्यक्ति की बातों पर भरोसा ना करें (तस्वीर: पिक्सल)

साइबर जालसाजों ने पूर्व सैनिक से की 1 करोड़ रुपये की ठगी, जानिए आप कैसे बचें

Mar 31, 2023
01:09 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाजों ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक 64 वर्षीय पूर्व सैनिक से 1 करोड़ रुपये की ठगी की है। साइबर ठगी 13 से 26 फरवरी के बीच हुई, लेकिन पीड़ित ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही पुणे साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की जांच की जा रही है। ऐसे में आपको भी ऐसी ठगी से सावधान रहना चाहिए।

ठगी

ऐसे हुई ठगी

पीड़ित को एक मैसेजिंग ऐप पर अंजान युवक से मैसेज मिला, जिसने ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका बताया। जालसाज ने पीड़ित को एक वीडियो लाइक करने के लिए कहा और कार्य पूरा होने पर कुछ पैसे दे दिए। बाद में पीड़ित को 1,000 रुपये जमा करने के लिए कहा गया और टास्क पूरा होने पर उन्हें इससे बड़ी रकम मिल गई। अधिक मुनाफा कमाने के लिए पीड़ित ने अपनी सारी जमापूंजी लगा दी, लेकिन फिर पैसे वापस नहीं मिले।

बचाव

साइबर ठगी से कैसे बचें?

ऐसे साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अंजान व्यक्ति की बातों पर भरोसा न करें। किसी ऐप को इंस्टॉल करने और उसमें निवेश करने से पहले उसकी विश्वसनीयता के बारे में जांच जरूर करें। बैंक अकाउंट समेत अपने किसी भी गोपनीय जानकारी को किसी अंजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। यदि आपको संदेह है कि आप ठगी के शिकार हुए हैं, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।