कार के डैशबोर्ड की लाइट्स देती हैं खराबी के संकेत, कभी न करें अनदेखी
लंबे समय तक कार को बेहतर बनाए रखने के लिए समय-समय पर उसकी मरम्मत जरूरी है। गाड़ी का डैशबोर्ड ही समय रहते आपको होने वाली खराबी के बारे में आगाह कर देता है। इसमें कई तरह की वार्निंग लाइट्स होती हैं, जो अलग-अलग समस्याओं की तरफ इशारा करती हैं। कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता और वे इनकी अनदेखी कर बड़ा नुकसान करवा लेते हैं। आइये जानते हैं डैशबोर्ड पर जलने वाली लाइट्स के क्या मतलब हैं।
इंजन ओवहीट होकर हो सकता है सीज
इंजन टेम्परेचर वार्निंग लाइट: अगर, डैशबोर्ड पर थर्मामीटर जैसी बत्ती जलने लगे तो यह इंजन के ज्यादा गर्म होने का संकेत है। यह कूलिंग सिस्टम में समस्या के लिए आगाह करती है। कार को तुरंत रोककर ठंड़ा होने दें। ऐसा नहीं करने पर इंजन सीज हो सकता है। चेक इंजन लाइट: अगर, चेक इंजन लाइट लगातार ब्लिंक कर रही है तो इसका इंजन में गंभीर समस्या हो सकती है। कार चलाने से पहले सर्विस सेंटर पर ले जाकर चेक कराएं।
ऑयल में कमी से इंजन हो सकता है खराब
ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट: इस बत्ती के जलने का मतलब है कि इंजन में ऑयल का दबाव सही नहीं है। इसकी कमी से इंजन को गंभीर नुकसान हो सकता है। ऐसे में गाड़ी को ज्यादा चलाने की बजाय तुरंत इसमें ऑयल डलवा लें। ब्रेक सिस्टम वार्निंग लाइट: यह लाइट आपको ब्रेक फ्लूड में कमी या ब्रेक्स में किसी अन्य समस्या के बारे में चेताती है। इसकी अनदेखी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
बैटरी में खराबी की भी पहले से मिल जाती है चेतावनी
बैटरी वार्निंग लाइट: इस बत्ती का जलना बैटरी या चार्जिंग सिस्टम में दिक्कत की तरफ इशारा करती है। इससे कार बंद हो सकती है या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रभावित हो सकते हैं। ABS वार्निंग लाइट: ABS तेजी से ब्रेक लगाने के दौरान पहियों को लॉक होने से रोकता है। अगर यह बत्ती चल रही है तो सिस्टम में खराबी है। TPMS वार्निंग लाइट: इस बत्ती का जलने के मतलब है कि टायर्स में हवा का दबाव सही नहीं है।