कार में चूहों ने बना लिया है घर तो ऐसे कर सकते हैं बचाव
कई बार कार स्टार्ट को करने में आपको दिक्कत आ जाती है और देखने पर पता चलता है कि तार चूहे काट गए हैं। लंबे समय तक गाड़ी के गैराज में खड़ी रहने या बारिश के दिनों में चूहे इसमें घर बना सकते हैं। ये गाड़ी की वायरिंग को काट सकते हैं और केबिन में घुस जाएं, तो बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। आइये जानते हैं चूहे कार में कैसे घुसते हैं और इन्हें रोकने के क्या उपाय हैं।
इन कारणों से कार में घुसते हैं चूहे
कार के इंजन और AC के लिए कई वेंट दिए होते हैं, जहां से चूहे अंदर आ सकते हैं। गाड़ी में चूहे आने की सबसे बड़ी वजह उसमें खाने-पीने की चीजों का छूट जाना है। साथ ही अंदर से सफाई नहीं रखना, लंबे समय तक इस्तेमाल ना होना और अंधेरे में पार्किंग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा बारिश के दिनों में चूहे मुश्किल जगह से निकलकर आप की कार में सुरक्षित घर बना लेते हैं।
इन तरीकों से दूर भागते हैं चूहे
बूट स्पेस में नेफ्थलीन की गोली रखना चूहों को भगाने का आसान तरीका है। इंजन में अनडाइल्यूटेड फिनाइल का इस्तेमाल भी समस्या से छुटकारा दिलाता है। तंबाकू के पत्तों की महक और रेट रिपलेंट स्प्रे का छिड़काव और रेट रिपलेंट की आवाज चूहों को पास नहीं आने देती। इन उपायों के अलावा कार में खाने-पीने की चीजें नहीं रखना, केबिन की सही तरह से सफाई, अंदर रोशनी का प्रबंध और थोड़े-थोड़े अंतराल पर उपयोग भी परेशानी दूर करता है।