इन कारणों से खारिज हो सकता है कार का बीमा क्लेम
महंगे दामों पर हम कार खरीदने का सपना पूरा करते हैं और इसके साथ किसी भी बड़े नुकसान से बचने के लिए बीमा पॉलिसी खरीदते हैं। अगर आपकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है तो बीमा कंपनी इसकी भरपाई करती है। हालांकि, बीमा कराते समय आपको सभी नियम और शर्तें पर गौर करने की जरूरत है, क्योंकि कई बार इनकी अनदेखी से आपको नुकसान हो सकता है। आइये जानते हैं वे कारण, जिनकी वजह से बीमा क्लेम खारिज हो सकता है।
पुरानी कार खरीदते ही तुरंत करा लें बीमा ट्रांसफर
यूज्ड कार खरीदते समय बीमा ट्रांसफर जरूर करवाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो गाड़ी का बीमा क्लेम खारिज हो जाएगा। आप किसी ऐसे व्यक्ति को कार चलाने के लिए दे देते हैं, जिसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। उससे दुर्घटना होने पर आपको क्लेम नहीं मिलेगा। इसके अलावा निजी कार का कमर्शियल उपयोग करने, नशे में गाड़ी चलाने, बिना सूचना दिए कार को मॉडिफाई कराने और दुर्घटना की सूचना देने में देरी क्लेम अटका सकती है।
फर्जी क्लेम करने से बचें
कई बार लोग गलत जानकारी देकर फर्जी क्लेम कर देते हैं। ऐसी स्थिति में सच्चाई सामने आने पर बीमा कंपनी आपका क्लेम रोक सकती है। साथ ही बीमा पॉलिसी रिन्यू नहीं होने, पॉलिसी की शर्तों का उल्लंघन करने, गाड़ी में जानबूझकर नुकसान करने पर भी कंपनी नुकसान की कोई भरपाई नहीं करेगी। लापरवाही से हुई दुर्घटना, क्लेम में बातों को छुपाने, बिना जानकारी के क्षतिग्रस्त कार की मरम्मत कराने और दुर्घटनाग्रस्त कार को और नुकसान पहुंचना भी क्लेम अटका देगा।