दिवाली पर सबसे अगल दिखेगी आपकी कार, सजावट में करें इन एक्सेसरीज का इस्तेमाल
दिवाली के मौके पर लोग घर-आंगन ही नहीं अपनी कार की खूबसूरती को चार चांद लगा सकते हैं। फेस्टिव सीजन को देखते हुए कई कार निर्माता नई गाड़ियों की खरीद के साथ एक्सेसरीज फ्री दे रही हैं। इसके अलावा गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कई फेस्टिव एडिशन भी पेश किए गए हैं। आप बाजार से खरीदकर भी गाड़ी को प्रीमियम टच दे सकते हैं। आइए जानते हैं अपनी कार में कौन-सी एक्सेसरीज लगा सकते हैं।
गंदगी फैलने से रोकता है फ्लोर मैट
फ्लोर मैट: कंपनियां सभी कारों के फर्श पर मैट लगाकर देती हैं, लेकिन सीट के नीचे और गेट की बिडिंग में दबा होने के कारण उसे बाहर निकालकर साफ करना आसान नहीं होता। ऐसे में कार में मैट का होना जरूरी हो जाता है। कार में मैट होने के कारण बाहर से आने वाली मिट्टी या गंदगी कार में ज्यादा नहीं फैलती। आप मौजूदा कार मैट को प्रीमियम लुक वाले और 3D मैट से बदल सकते हैं।
सीट कवर से मिलता है प्रीमियम लुक
सीट कवर: अगर, आपकी गाड़ी में सामान्य फैब्रिक सीट कवर लगा हुआ है तो आप इसे लेदर कवर से बदल सकते हैं। आप बाजार से प्रीमियम फिनिश वाले सीट कवर लगवाकर अपनी कार को प्रीमियम लुक दे सकते हैं। इनकी शुरूआती कीमत 3,000 से 4,000 रुपये होती है। स्टीयरिंग व्हील कवर: स्टीयरिंग व्हील पर लेदर या विशेष सामग्री से बना कवर लगा सकते हैं। यह नरम अहसास देने के साथ व्हील को गर्म या ठंडा होने से बचाता है।
डेंट से बचाती है यह एक्सेसरीज
स्कफ प्लेट प्रोटेक्शन: गेट खोलने के बाद अंदर और बाहर निकलते समय कार में नीचे की ओर स्क्रैच आ जाते हैं। इस जगह को स्क्रैच से बचाने के लिए स्कफ प्लेट प्रोटेक्शन का उपयोग किया जा सकता है। इससे कार की खूबसूरती भी बढ़ती है। ट्रैश बिन: यह सफर के दौरान कार गंदा होने से बचा सकता है। छोटा होने के कारण आप इसे कप होल्डर, बोतल की जगह या कहीं भी छोटी जगह में इसे रख सकते हैं।
एक्सटीरियर को ऐसे बनाएं खूबसूरत
इंटीरियर के अलावा एक्सटीरियर को सजाने के लिए आप साइड और पीछे की खिड़कियों पर नियमानुसार गहरे रंग की फिल्म लगवा सकते हैं, जो आकर्षक लुक देने के साथ यात्रियों को धूप से बचाता है। हुड प्रोटेक्टर लगाकर बैनट को पत्थर आदि से लगने वाले डेंट से सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा विनाइल ग्राफिक किट और डिकल्स कार को आकर्षक बनाती है। नीचे और किनारों पर लगे नियॉन ट्यूब आकर्षक लुक के लिए रंगीन चमक पैदा करते हैं।