गाड़ी के बिगड़े व्हील एलाइनमेंट का पता कैसे करें? मिलते हैं ये संकेत
कार चलाने वाले बहुत कम लोगों के पता होगा कि सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सर्विस के साथ-साथ व्हील एलाइनमेंट पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। व्हील एलाइनमेंट बिगड़ने पर कार का प्रदर्शन खराब होने के साथ ही सेफ्टी पर असर पड़ता है। इससे हादसों की आशंका बढ़ जाती है। व्हील एलाइनमेंट खराब होने से पहले आपकी गाड़ी कुछ संकेत देने लगती है। आइये जानते हैं कैसे पता लगाएं कि कार में व्हील एलाइनमेंट कराना कब बेहद जरूरी है।
एक तरफ खिंचने लगती है कार
कार सीधी लाइन में नहीं चल रही और एक तरफ खींच रही है। साथ ही सही दिशा में चलाने के स्टीयरिंग व्हील को लगातार मोड़ना पड़ता है, तो यह व्हील एलाइनमेंट खराब होने का संकेत है। इससे जिस तरफ गाड़ी ज्यादा खिंचती है, उसी साइड के टायर ज्यादा घिसते हैं, जो इसी तरफ इशारा करते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कारों में आने वाला क्रूज कंट्रोल फीचर सही तरह से काम नहीं कर रहा तो समझ व्हील एलाइनमेंट बिगड़ गया है।
स्टीयरिंग व्हील में होने लगती है कंपन्न
अगर आप को गाड़ी चलाते समय स्टीयरिंग व्हील में कंपन्न महसूस होता है, तो यह संकेत होता है कि व्हील एलाइनमेंट ठीक कराने का समय आ गया है। यह ड्राइविंग में परेशानी पैदा करने के साथ खतरनाक भी हो सकता है। गाड़ी के चलाते समय टायर से या स्टीयरिंग से तेज आवाज आने से टायर और सस्पेंशन को भी नुकसान पहुंच सकता है। जानकारों की मानें तो प्रत्येक 5,000 किलोमीटर की यात्रा पर व्हील एलाइनमेंट ठीक करा लेना चाहिए।