Page Loader
कार में मिलावटी पेट्रोल डलवाना पड़ जाएगा भारी, जानिए कैसे कर सकते हैं जांच 
कार में पेट्रोल डलवाने के लिए विश्वसनीय पंप स्टेशन का चयन करना चाहिए (तस्वीर: अनस्प्लैश)

कार में मिलावटी पेट्रोल डलवाना पड़ जाएगा भारी, जानिए कैसे कर सकते हैं जांच 

Sep 26, 2024
09:41 pm

क्या है खबर?

वाहन चालकों को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के साथ इसमें मिलावट की भी चिंता सताती है। अगर आप लंबे समय तक अपनी गाड़ी में मिलावटी पेट्रोल डलवाते हैं तो यह उसके माइलेज के साथ इंजन पर भी बुरा असर डालता है। यह अनदेखी गाड़ी में बड़े खर्चे का कारण बन सकती है। ऐसे में पेट्रोल की जांच कर विश्वसनीय पंप स्टेशन का चयन कर सकते हैं। आइये जानते हैं आप घर बैठे पेट्रोल की शुद्धता कैसे चेक कर सकते हैं।

आसान तरीका 

जांच करने का सबसे आसान तरीका 

फिल्टर पेपर का इस्तेमाल पेट्रोल में किसी तरह की मिलावट का पता लगाने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है। शुद्धता की जांच करने के लिए इस पेपर पर आप पेट्रोल की कुछ बूंद गिराएं। अगर, इस पर धब्बा बन जाता है, तो पेट्रोल मिलावटी है और धब्बा नहीं बनना सही पेट्रोल की निशानी है। फिल्टर पेपर नहीं मिलने पर आप इस तरीके को बाजार में 1 रुपये में मिलने वाले सफेद A4 पेपर भी काम लेकर जांच सकते हैं।

पेट्रोल घनत्व 

पेट्रोल घनत्व से भी लग जाएगा पता 

पेट्रोल की शुद्धता परखने के लिए इसके घनत्व की जांच की जा सकती है, जिसे आप हाइड्रोमीटर, विशेष थर्मामीटर और कुछ अन्य उपकरणों की सहायता से कर सकते हैं। इस तरीके से आप पेट्रोल की जांच केवल प्रयोगशालाओं या पेट्रोल पंप पर ही कर सकते हैं। भारत पेट्रोलियम ने शुद्ध पेट्रोल का घनत्व 730 से 800 के बीच निर्धारित किया है। अगर पेट्रोल की डेंसिटी 800 से ज्यादा है तो साफ है कि पेट्रोल में मिलावट हुई है।