Page Loader
कहीं सीमा से ज्यादा तो नहीं है आपके स्मार्टफोन का रेडिएशन स्तर? ऐसे लगाएं पता 
फोन का रेडिएशन लेवल ज्यादा होने पर शरीर के लिए खतरनाक होता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कहीं सीमा से ज्यादा तो नहीं है आपके स्मार्टफोन का रेडिएशन स्तर? ऐसे लगाएं पता 

Sep 08, 2024
07:00 pm

क्या है खबर?

नया स्मार्टफोन खरीदते समय आप उसके फीचर, कैमरे की गुणवत्ता, डिजाइन और स्टोरेज क्षमता आदि के बारे में जरूर पता लगाते हैं। बहुत कम लोग होंगे, जो नए मोबाइल का रेडिएशन लेवल चेक करते हैं। अगर आपके मोबाइल का रेडिएशन लेवल ज्यादा है और आप लंबे समय तक इसके संपर्क में रहते हैं तो यह आपके लिए घातक हो सकता है। आइये जानते हैं मोबाइल में रेडिएशन लेवल क्या होता है और इसे कैसे चेक कर सकते हैं।

रेडिएशन लेवल 

क्या होता है रेडिएशन लेवल?

मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन लेवल को स्‍पेसिफ‍िक ऑब्‍जर्शन रेट (SAR) लेवल से नापा जाता है। प्रत्‍येक फोन का एक अलग SAR होता है। यह जितना ज्‍यादा होगी, शरीर के लिए उतना ही नुकसानदेह है। संचार मंत्रालय के अनुसार, किसी भी स्‍मार्टफोन, टैबलेट या अन्‍य स्‍मार्ट डिवाइस का रेडिएशन लेवल 1.6 वॉट/किग्रा से अधिक नहीं होना चाहिए। फोन के रेडिएशन को नॉन-आइयोनाइजिंग श्रेणी में रखा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे कैंसर होने का खतरा होता है।

तरीका 

कैसे पता करें रेडिएशन लेवल?

फोन के रिटेल बॉक्स पर SAR की जानकारी होती है, लेकिन कोई भी इसे पढ़ना जरूरी नहीं समझता और बॉक्स को फेंक दिया जाता है। ऐसे में आपके लिए रेडिएशन लेवल का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। हम आपको एक तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए फोन में *#07# कोड डॉयल करना है। ऐसा करते ही स्क्रीन पर फोन की SAR वैल्यू सामने आ जाएगी।