कार में हीटर चलाते समय भूलकर भी न करें यह गलती, वरना पड़ेगा भारी
क्या है खबर?
देशभर में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है। इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। कार में भी आप ठंड से बचने के इंतजाम करते हैं।
इसके लिए लोग गाड़ियों में हीटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस दौरान की गई एक छोटी-सी गलती आपकी गाड़ी गैस चैंबर बन जाएगी और आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
आइये जानते हैं कार में हीटर का इस्तेमाल करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
उपयोग
क्या है एयर रीसर्क्युलेशन बटन?
कार के एयर कंडीशनर पैनल में कई तरह के बटन दिए जाते हैं। इनमें से एक एयर रीसर्क्युलेशन बटन होता है। इस बटन को चालू करने से केबिन की हवा गाड़ी के अंदर ही दोबारा प्रवाहित होती है।
इसका उपयोग क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम की दक्षता में सुधार करने के लिए किया जाता है।
इस बटन के सक्रिय होने से यह सिस्टम बाहर की गर्म हवा को खींचे बिना केबिन की ठंडी हवा का उपयोग कर तापमान को कम रखता है।
नुकसान
हीटर के साथ कैसे काम करता है रीसर्क्युलेशन बटन?
यह बटन गर्मियों में जितना उपयोगी है, सर्दियों में उतना ही नुकसानदेह है। कई लोग इसका उपयोग हीटर के साथ इसलिए करते हैं कि बाहर की ठंडी हवा अंदर नहीं आने से केबिन जल्दी गर्म हो जाता है।
लंबे समय तक एयर रीसर्क्युलेशन बटन चालू रहने से आपकी गाड़ी गैस चेंबर बन सकती है।
इसके सक्रिय होने पर केबिन की हवा अंदर ही घूमती रहती है और बाहर की ताजा हवा केबिन में नहीं पहुंचती है।
असर
बटन चालू रहने से क्या होता है असर?
एयर रीसर्क्युलेशन बटन चालू रहने से बाहर की ताजा हवा अंदर नहीं आने से केबिन में ऑक्सीजन का स्तर गिरता चला जाता है।
इससे उनींदापन हो सकता है, जो ड्राइवर के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके साथ ही केबिन में जहरीली हवाओं का स्तर बढ़ने से दम घुटने और चक्कर आने जैसी समस्याएं पैदा हो सकती है।
इसके अलावा इसके चालू रहने से खिड़कियों पर धुंध जमा होने की समस्या हो सकती है।