ऑटोमोबाइल निर्यात में हुआ 15 फीसदी से ज्यादा इजाफा, दूसरी तिमाही में इतने वाहन भेजे
देश से इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में ऑटोमोबाइल निर्यात में सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसमें तिपहिया वाहनों को छोड़कर सभी सेगमेंट के निर्यात को बढ़ावा मिला है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, इस अवधि के दौरान कुल 11.92 लाख वाहन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजे गए हैं। इसकी तुलना में पिछले साल की दूसरी तिमाही में निर्यात का यह आंकड़ा 10.32 लाख रहा था।
कार निर्यात में मारुति सबसे आगे
इस साल की दूसरी तिमाही में कारों का निर्यात देखें तो यह 1.8 लाख रहा है। पिछले साल की समान अवधि में विदेशों में भेजी गई 1.52 लाख गाड़ियां की तुलना में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत अधिक है। इसमें 69,962 गाड़ियों का निर्यात हासिल करते हुए मारुति सुजुकी सबसे आगे रही। इसकी तुलना में पिछले साल 62,857 कार भेजी थीं। इसी प्रकार अप्रैल-जून के बीच हुंडई मोटर कंपनी 42,600 गाड़ियों के निर्यात के साथ दूसरे पायदान पर रही।
दोपहिया वाहनों के निर्यात में हुआ इजाफा
पहली तिमाही में दोपहिया वाहनों का निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 9.23 लाख रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 7.91 लाख रहा था। इसके अलावा कमर्शियल वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 15,741 हो गया, जबकि एक साल पहले यह 14,625 रहा था। इस साल अप्रैल-जून में तिपहिया वाहनों के निर्यात में 3 प्रतिशत गिरावट आई है। पिछले साल इस अवधि में 73,360 तिपहिया वाहन भेजे गए, जो इस साल घटकर 71,281 रह गया।