फेसबुक पर कैसे बनाएं 3D फोटो? जानिए चरणबद्ध तरीका
मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूजर्स को अपनी सामान्य तस्वीरों नियमित तस्वीरों को त्रि-आयामी (3D) फोटो में बदले की सुविधा मिलती है। यह टूल किसी तस्वीर में वस्तुओं के आकार को एक्सट्रपलेशन करने और 3D इफेक्ट बनाने के लिए मशीन लर्निंग (ML) का उपयोग करता है। जानकारी के लिए बता दें कि 3D फोटो एडिट नहीं किए जा सकते। आइये जानते हैं फेसबुक पर आप 3D फोटो बनाकर कैसे शेयर कर सकते हैं।
इस तरह से बनाएं 3D फोटो
3D फोटो बनाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक ऐप खोलना कर 'यहां कुछ लिखें...' पर टैप करना होगा। इसके बाद नीचे 'फोटो/वीडियो' पर क्लिक करें और अपने डिवाइस की गैलरी से एक तस्वीर चुनें। इसके शीर्ष पर 'एडिट' के बगल में 'मेक 3D' विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करने से फेसबुक तस्वीर को 3D फोटो में बदल देगा। शेयर करने से पहले आप इसमें टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और स्मार्टफोन को घुमाकर इफेक्ट का प्रीव्यू देख सकते हैं।
अच्छे परिणाम के लिए ध्यान रखें ये बातें
इस फीचर से बनने वाला फोटो वास्तविक 3D फोटो नहीं हैं, लेकिन काफी हद तक उससे मिलता-जुलता होता है। यह ऐप नया डाटा उत्पन्न नहीं कर सकता है। जटिल पैटर्न होने पर फोटो का बैकग्राउंड धुंधला दिख सकता है। अच्छी 3D फोटो बनाने के लिए जरूरी है कि फोटो दूर से ली गई हो और कई प्रतिबिंबों वाली फोटो लेने से बचना चाहिए। बता दें, इस तरह की फोटो एक बार में एक ही शेयर की जा सकती है।