Page Loader
रेलवे टिकट बुक करने के लिए ये हैं 5 सबसे बेहतरीन ऐप्स 
रेलवे टिकट बुक करने कई ऐप्स उपलब्ध हैं

रेलवे टिकट बुक करने के लिए ये हैं 5 सबसे बेहतरीन ऐप्स 

Dec 15, 2024
02:11 pm

क्या है खबर?

देश में ट्रेन कहीं भी आने-जाने के लिए सबसे सस्ता और बेहतर परिवहन माध्यम है। लाखों लोग रोजाना रेल में सफर करते हैं और यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने की सुविधा होती है। कई बार आपके पास स्टेशन से टिकट लेने का समय नहीं होता तो ऐसे में कई मोबाइल ऐप्स और बेवसाइट ऑनलाइट टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती हैं। यहां जानते हैं ट्रेन टिकट बुक के लिए 5 सबसे अच्छी ऐप्स कौन-सी हैं।

#1

IRCTC रेल कनेक्ट

IRCTC रेल कनेक्ट भारतीय रेलवे का आधिकारिक लोकप्रिय ऐप है, जो एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इससे टिकट बुक करने, PNR स्टेटस चेक करने, तत्काल टिकट, प्रीमियम तत्काल टिकट और अन्य कोटा टिकट भी बुक कर सकते हैं। ऐप पर आप भोजन और नाश्ते का ऑर्डर भी कर सकते हैं, जो लंबी दूरी के यात्रियों के लिए उपयोगी है। यह भुगतान के लिए नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और वॉलेट जैसे विकल्प भी प्रदान करता है।

#2

IRCTC UTS

IRCTC UTS ऐप अपने फोन से अनारक्षित ट्रेन टिकट (जनरल टिकट) खरीदने की सुविधा देती है। इसका मतलब है कि यात्री कहीं से भी अपने फोन से जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे पैसेंजर्स UTS मोबाइल ऐप से सभी ट्रेनों के अनारक्षित, प्लेटफॉर्म और सीजन टिकट खरीद सकते हैं। इसमें R-वाॅलेट से टिकट का भुगतान किया जा सकता है, जिसे UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है।

#3

कंफर्म टिकट

कंफर्म टिकट एक लोकप्रिय ऐप अपने यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस, ऑटोमैटिक टिकट बुकिंग और अलर्ट जैसे फीचर्स के लिए जाना जाता है। रेलवे के इस ऐप की मदद से तत्काल टिकट बुक किया जाता है। इसकी खास बात यह है कि आपको अलग-अलग ट्रेनों में उपलब्धता नहीं जांच करनी होती है। एक साथ संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध तत्काल टिकट का ब्योरा यहां मिल जाएगा। ऐप के अलावा कंफर्म टिकट की अलग से वेबसाइट (https://www.confirmtkt.com/) भी है।

#4

रेलयात्री

रेलयात्री ऐप रियल टाइम में ट्रेन रनिंग स्टेटस, PNR प्रेडिक्शन और टिकट बुकिंग फीचर्स ऑफर करता है। ऐप में यात्रियों को संबंधित यात्रा की समय-सारणी, उसमें हुए बदलाव, स्टेशन, गाड़ी में हुए परिवर्तन के बारे सटीक जानकारी मिलती है। रेलयात्री ऐप से आप अपनी यात्रा के दौरान भोजन भी आर्डर कर सकते है और किसी भी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं एवं स्टेशन के आस-पास स्थित जगहों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

#5

मेकमायट्रिप

मेकमायट्रिप एक लाेकप्रिय ट्रैवल बुकिंग ऐप है, जिसमें ट्रेन टिकट बुकिंग समेत कई और विकल्प मिलते हैं। यह प्लेटफॉर्म एक ट्रिप गारंटी नाम का भी फीचर दिया है। इसमें कंफर्म टिकट देने का वादा किया जाता है। ऐसा नहीं होने पर कंपनी टिकट के पैसे के अलावा और भी कूपन वगैरह ऑफर करती है। अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए ऐप से टिकट बुक करने पर इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है।