Page Loader
नई कार खरीदने का आज से बेहतर मौका नहीं मिलेगा, जानिए क्या है कारण 
नई कार खरीद पर आज आप जबरदस्त छूट पा सकते हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

नई कार खरीदने का आज से बेहतर मौका नहीं मिलेगा, जानिए क्या है कारण 

Dec 31, 2024
10:50 am

क्या है खबर?

अगर, आप नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आज (31 दिसंबर) से बेहतर मौका फिर नहीं मिलेगा। इसके पीछे एक नहीं कई कारण हैं। इस दौरान आप इयर एंड ऑफर के तहत शानदार बचत करने के साथ कई तरह के लाभ पा सकते हैं। इससे नए साल में नई गाड़ी घर लाना फायदे का सौदा बन जाएगा। दूसरा कारण यह है कि 1 जनवरी, 2025 से गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं, जिससे आपकी जेब ज्यादा कटेगी।

ऑफर 

कंपनी और डीलर्स की है यह मजबूरी  

पिछले सालों की तुलना में इस साल डीलर्स के पास गाड़ियों का स्टॉक ज्यादा है, जिसे नए साल के मॉडल्स के आने से पहले खाली करना जरूरी हो गया है। कार निर्माता भी इसके लिए साल के अंतिम महीने में अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त छूट की पेशकश कर रही हैं, जो 50,000 रुपये से लेकर कुछ मॉडल पर 2-3 लाख रुपये तक है। दूसरी तरफ डीलरशिप स्तर पर अतिरिक्त छूट, फ्री एक्सेसरीज देकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है।

इजाफा 

इतनी महंगी हो जाएंगी गाड़ियां 

नए साल में कार खरीदने वालों के लिए कंपनियां झटका देने जा रही हैं। मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा, हुंडई सहित देश की लगभग सभी प्रमुख कार निर्माताओं ने जनवरी, 2025 से गाड़ियों की कीमत में इजाफे की घोषणा कर दी है। कीमतों में यह इजाफा मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से 2 से 6 फीसदी के बीच होगा। इसके अलावा BMW, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसी दिग्गज लग्जरी कार निर्माता भी 3 फीसदी तक कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।