EPF अकाउंट में कैसे बदलें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल? यहां समझें आसान तरीका
आपका बैंक अकाउंट हो या फिर कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट पर हमेशा आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए। यह वही नंबर होना चाहिए, जो आपके आधार कार्ड से लिंक है। इसके अलावा में दी गई ईमेल ID भी अपडेट होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आपको अकाउंट से संबंधित कार्यों में परेशानी उठानी पड़ सकती है। आप भी समस्या से बचना चाहते हैं तो तुरंत मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कर लें। आइए जानते हैं इसका तरीका क्या है।
कैसे बदलें मोबाइल नंबर?
मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए EPFO की वेबसाइट (unifiedportal-mem.epfindia.gov.in) पर जाकर 'सर्विसेज' विकल्प में 'फॉर एम्प्लॉई' पर क्लिक कर नीचे 'मेंबर UAN' विकल्प चुनें और अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर लॉग-इन करें। इसके बाद 'मैनेज' टैब पर जाएं और 'कॉन्टैक्ट डिटेल' का विकल्प चुनें। यहां पुराना मोबाइल नंबर दिखाई देगा। इसके नीचे 'चेंज मोबाइल नंबर' पर क्लिक कर नया नंबर डाल दें और 'गेट OTP' पर क्लिक करें। OTP डालते ही मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
कैसे बदलें ईमेल ID?
ईमेल पते को बदलने के लिए भी आपको ऊपर दिए गए तरीके से अपने EPF अकाउंट में लॉग-इन करना है। 'कॉन्टैक्ट डिटेल' का विकल्प चुनने पर आपको यहां पुराना ईमेल दिखेगा, जिसके नीचे 'चेंज ईमेल' पर क्लिक करना है। यहां अपडेट ईमेल दर्ज कर 'गेट OTP' पर क्लिक करें और OTP डालते ही नया ईमेल आपके EPF अकाउंट में अपडेट हो जाएगा। बता दें, आप यह संबंधित फॉर्म भरके क्षेत्रीय PF कार्यालय में पेश करके ऑफलाइन भी करवा सकते हैं।