सर्दी में कार का हीटर लगातार चालू रखना है खतरनाक, जानिए क्या होगा नुकसान
सर्दी में बढ़ने के साथ ही लोग अक्सर कार में एयर कंडीशनर (AC) की जगह हीटर का इस्तेमाल करते हैं। यह ठंड से बचने के लिए अच्छा उपाय हो सकता है, लेकिन लंबे समय तक इसे चालू रखना हानिकारक साबित हो सकता है। अगर आप भी कार चलाते समय ठंड से बचने के लिए हीटर चलाते हैं तो सावधान हो जाइए। आइए जानते हैं कि हीटर चलाने से क्या-क्या नुकसान हो सकता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
केबिन में कम होने लगती है ऑक्सीजन
ऑक्सीजन की कमी: कार में लगातार काफी देर तक हीटर चलाने से अंदर का तापमान ज्यादा हो जाता है, जिससे केबिन में ऑक्सीजन का लेवल कम हो सकता है। इससे आपको चक्कर, थकान और बेहोशी जैसी समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर कार की खिड़की खोलते रहें। इस बात का भी खास ध्यान रखें कि जब आपकी कार पार्किंग या बेसमेंट में खड़ी हो तो हीटर ना चलाएं।
गैस लीक की हो सकती है समस्या
कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक: ज्यादा समय तक गाड़ी में हीटर चालू रहने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। यह आपकी सेहत के लिए काफी नुकसान पहुंचा सकता है। इससे थकान, सिरदर्द, चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ और सीने में जकड़न जैसी समस्या हो सकती है। इसके अलावा यह गैस हृदय रोग और गर्भवती महिलाओं के लिए भी हानिकारक होती है। इससे बचने के लिए कार की सर्विसिंग समय-समय पर करवाते रहें।
माइलेज में भी आती है गिरावट
त्वचा पर असर: हीटर चलाने के बाद अगर, आप खिड़कियां नहीं खोलते हैं तो गर्म हवा केबिन में जमा हो जाती है, जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके लिए जरूरी है कि हीटर का तापमान हमेशा मध्यम रखें और वेंट्स को सही तरीके से एडजस्ट करें। माइलेज में गिरावट: ज्यादा देर तक हीटर चलाने से फ्यूल ज्यादा खर्च होता है और इंजन पर भी इसका बुरा असर होता है। इसलिए, जरूरत पड़ने पर ही हीटर चालू करें।
बैटरी पर पड़ता है बुरा असर
बैटरी पर असर: ज्यादा देर तक हीटर चलाने से बैटरी की सेहत पर तो बुरा असर पड़ता है। इस कारण कार की बैटरी जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है। इससे बैटरी जल्द ही खराब हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार में हीटर के ज्यादा इस्तेमाल से बैटरी जल्द खत्म हो जाएगी तो इसका असर उसकी रेंज पर भी पड़ेगा। इसके लिए जरूरी है कि आप चार्जिंग के दौरान हीटर चालू कर केबिन को गर्म कर सकते हैं।