Page Loader
मारुति ने सभी गाड़ियों पर एक साल और बढ़ा दी वारंटी, होगा यह फायदा 
मारुति की गाड़ियों पर अब 3 साल की मानक वारंटी मिलेगी (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति ने सभी गाड़ियों पर एक साल और बढ़ा दी वारंटी, होगा यह फायदा 

Jul 09, 2024
04:52 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने अपनी सभी गाड़ियों के लिए विस्तारित वारंटी पेश की है। मानक वारंटी अब 2 साल/40,000 किलोमीटर से बढ़ाकर 3 साल/1 लाख किलोमीटर हो गई है। यह 9 जुलाई से डिलीवर किए वाहनों पर लागू हाेगी। विस्तारित मानक वारंटी अब पावरट्रेन, ट्रांसमिशन, मैकेनिकल कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और AC सिस्टम के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करती है। इस वारंटी अवधि के दौरान ग्राहक देशभर में मारुति के अधिकृत सर्विस सेंटर पर फ्री मरम्मत करा सकेंगे।

एक्सटेंडेड वारंटी 

एक्सटेंडेड वारंटी में भी किया बदलाव 

इसके अलावा, दिग्गज कार निर्माता ने अपने एक्सटेंडेड वारंटी विकल्पों का विस्तार किया है, जो अब 6 साल या 1.6 लाख किलोमीटर तक कवरेज की पेशकश कर रही है। ग्राहक 3 विस्तारित वारंटी पैकेज- प्लैटिनम पैकेज, रॉयल प्लैटिनम पैकेज और सॉलिटेयर पैकेज में से विकल्प चुन सकते हैं। प्लेटिनम पैकेज में 4 साल/1.2 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलेगी, जबकि रॉयल प्लेटिनम पैकेज में 5 साल/1.4 लाख किलोमीटर और सॉलिटेयर पैकेज में 6 साल/1.6 लाख किलोमीटर तक विस्तारित वारंटी मिलेगी।

बयान 

वारंटी में वृद्धि को लेकर कंपनी ने यह कहा 

मारुति सुजुकी ने 11 ज्यादा कीमत वाले पार्ट्स को शामिल करने के लिए विस्तारित वारंटी कवरेज को बढ़ाया गया है। इस पहल को लेकर कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, "मारुति सुजुकी में हम लंबे समय ग्राहक बनाए रखने का प्रयास करते हैं। इस प्रतिबद्धता के अनुरूप, ग्राहकों को अधिक मूल्य प्रदान करने के लिए मानक वारंटी कवरेज को बढ़ा दिया है।" उन्होंने कहा, "इससे ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी और समग्र स्वामित्व अनुभव में वृद्धि होगी।"