फ्लिपकार्ट पर कैसे बदल सकते हैं मोबाइल नंबर और ईमेल? जानिए तरीका
दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को बेहतर ऑफर के साथ उपयोग को बेहतर बनाने के प्रयास करती रहती है। इस पर यूजर्स को मोबाइल नंबर और ईमेल पते सहित अपनी व्यक्तिगत जानकारी को आसानी से अपडेट करने की सुविधा मिलती है। आप फ्लिपकार्ट ऐप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बदलाव कर सकते हैं। इन जानकारियों को अपडेट कर आप ऑर्डर डिलीवरी सही स्थान पर पा सकते हैं। आइये जानते हैं आप किस तरह से ये बदलाव कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
इसके लिए अपना फ्लिपकार्ट खोलें और नीचे 'अकाउंट' सेक्शन पर टैप करें और अपना व्यक्तिगत विवरण देखने के लिए 'एडिट प्रोफाइल' विकल्प के लिए नीचे स्क्रॉल करें। 'मोबाइल नंबर' फील्ड में कहीं भी टैप करें और देश के कोड के साथ नया नंबर दर्ज कर 'अपडेट' पर टैप करें। फ्लिपकार्ट आपके मौजूदा और नए दोनों मोबाइल नंबर्स पर OTP भेजेगा। इसे उनके संबंधित नंबर वाले स्थानों पर दर्ज कर 'सेव' पर क्लिक कर इस परिवर्तन को लागू कर सकते हैं।
कैसे बदलें ईमेल ID?
मोबाइल नंबर की तरह ही आप अपना ईमेल ID भी बदल सकते हैं। इसके लिए आप ऊपर बताए गए तरीके से प्रोफाइल सेटिंग्स तक पहुंच सकते हैं। अब 'एडिट प्रोफाइल' में 'ईमेल ID' फील्ड में नया ईमेल पता दर्ज करें और 'वेरिफाई' पर टैप करें। फ्लिपकार्ट आपके नए ईमेल पते और पंजीकृत फोन नंबर पर OTP भेजेगा, जिसे दर्ज कर अपना ईमेल ID अपडेट करने के लिए 'सेव' पर टैप करें।
इस तरह की आ सकती हैं परेशानी
यूजर्स को फ्लिपकार्ट पर अपना फोन नंबर या ईमेल पता अपडेट करते समय कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह किसी अमान्य फोन नंबर/ईमेल, तकनीकी गड़बड़ी या अकाउंट से संबंधित समस्याओं के कारण हो सकता है। बता दें, फ्लिपकार्ट अकाउंट पंजीकरण और अपडेट के लिए केवल भारतीय मोबाइल नंबर स्वीकार करता है। इसके अलावा, अगर आपका नया मोबाइल नंबर/ईमेल पहले से ही किसी अन्य अकाउंट से जुड़ा है तो परेशानी आ सकती है।