कार चोरी के क्लेम में यह चूक पड़ सकती है भारी, सुरक्षित रखें दोनों चाबियां
नई कार खरीदते समय बीमा कराना जरूरी होता है। यह ना केवल दुर्घटना के समय नुकसान की भरपाई करता है, बल्कि कार चोरी होने पर भी आपको आर्थिक नुकसान से बचाता है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि यदि आपकी कार चोरी हो जाती है और उसकी चाबी आपके पास नहीं है तो इंश्योरेंस होने के बावजूद भी आप बीमा क्लेम नहीं कर सकते। आइए जानते हैं चाबी के बिना बीमा कंपनी किस वजह से क्लेम रिजेक्ट करती है।
चाबियां नहीं मिलने पर रहता है यह अंदेशा
नई कार के साथ 2 चाबियां मिलती हैं। जब कार चोरी होने पर बीमा कंपनी आपसे दोनों ओरिजनल चाबियां मांगती है। वह इस बात की तस्दीक करती है कि वाहन मालिक का इस घटना से कोई संबंध तो नहीं है और कार वास्तव में चोरी हुई है। दूसरा कारण यह भी है कि कहीं आपने चाबी गाड़ी में लगी हुई छोड़ दी हो और आपकी लापरवाही से चोरी हुई है तो बीमा क्लेम खारिज किया जा सकता है।
परेशानी से बचने के लिए करें ये उपाय
कार चोरी का बीमा क्लेम करते समय अगर आप किसी दूसरे वाहन या फिर नकली चाबी प्रस्तुत करते हैं तो इस स्थिति बीमा कंपनी दावा खारीज कर सकती है। इसके अलावा कंपनी को वाहन मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का भी अधिकार होता है। सभी परेशानियों से बचने के लिए चाबियां संभाल कर रखें। चाबी खराब होने पर उसे फैंके नहीं। अगर, चाबी गुम हो जाए तो इसकी सूचना पुलिस और बीमा कंपनी को जरूर दें।