स्कोडा कारों के लिए लॉन्च हुआ मानसून कैंप, जानिए क्या मिलेगा फायदा
स्कोडा ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष मानसून अभियान शुरू किया है। इस दौरान आप अपनी स्कोडा कार को बारिश में आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए तैयार कर सकते हैं। यह मानसून कैंप 20 अगस्त तक 50 दिनों तक चलेगा। ग्राहक सर्विस पर कई तरह की छूट और बोनस के तौर पर फ्री चेक-अप सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इस दाैरान किसी भी तरह की खराबी का पता लगाने के लिए 40-प्वाइंट चेक-अप होगा।
कैंप में मिलेगा इन सर्विसेज का फायदा
मानसून कैंप के दौरान कार निर्माता विंडशील्ड पॉलिशिंग और हेडलाइट दुरुस्त करने जैसी सुविधा भी प्रदान करेगी। इसके अलावा इस दौरान गाड़ियों के इंटीरियर की सफाई भी की जाएगी। साथ ही ग्राहकों को रोडसाइड असिस्टेंस पैकेज भी मिलेगा, जो 2-3 साल तक चलता है। ये सभी सर्विसेज और पैकेज 20 प्रतिशत तक की छूट के साथ आते हैं। इसका फायदा स्कोडा कुशाक, स्लाविया, स्कोडा सुपर्ब सहित पुराने मॉडल फाबिया, रैपिड, ऑक्टेविया और यति जैसी गाड़ियों पर भी उठा सकते हैं।
वारंटी बढ़ाकर हो सकते हैं टेंशन फ्री
स्कोडा ने यह कैंप पूरे भारत में सभी डीलरशिप, सर्विस सेंटर और ग्राहक टचप्वाइंट पर लॉन्च किया है। इसके अलावा ग्राहक स्कोडा पीस ऑफ माइंड प्रोग्राम के साथ 4 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी को 5 या 6 साल/1.5 लाख किलोमीटर तक बढ़ा सकते हैं। पुरानी स्कोडा कारों के मालिकों के लिए एनीटाइम वारंटी पैकेज दिया जा रहा है। माइलेज और उत्पादन के वर्ष के आधार पर, यह पैकेज 1 से 2 साल की अतिरिक्त वारंटी प्रदान करता है।