सड़क पर अचानक बंद हो गई कार? यहां जानें कैसे करें जम्प स्टार्ट?
खुद की कार से सफर करना काफी आरामदायक लगता है। सड़क की कनेक्टिविटी अच्छी होने के वजह से अब देश के एक से दूसरे छोर तक भी अपने कार से सफर करना मुमकिन है। कई बार ऐसा होता है, जब हम दूरदराज के इलाके में सफर कर रहे होते हैं और बैटरी डिस्चार्ज होने की वजह से कार स्टार्ट नहीं कर पाते। ऐसे में आप एक तरीके से बिना मैकेनिक के आसानी से कार जम्प स्टार्ट कर सकते हैं।
कैसे करें जम्प स्टार्ट?
काम कर रहे वाहन को ढूंढें: जम्प स्टार्ट करने के लिए आपको पहले एक ऐसे कार की जरूरत पड़ेगी, जिसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो। काम कर रहे वाहन को बंद कार के इतने करीब पार्क करें कि जम्पर केबल दोनों बैटरियों तक पहुंच सकें। जम्पर केबल को कनेक्ट करें: केबल के लाल क्लिप को एक दूसरे वाहन के बैटरी की पॉजिटिव और काली क्लिप को नेगेटिव टर्मिनल से जोड़ें। एक अन्य काली क्लिप बिना पेंट हुई मेटल से जोड़ें।
आगे की प्रक्रिया
काम कर रही कार को स्टार्ट करें: काम कर रही कार के इंजन को स्टार्ट करके उसे कुछ मिनट तक चलने दें और फिर अपनी कार को स्टार्ट करने की कोशिश करें। अपनी कार की इंजन रखें चालू: एक बार जब आपके कार की इंजन चालू हो जाए तो दूसरे कार की इंजन को बंद कर दें और अपने कार की इंजन को 10 से 15 मिनट तक चालू रखें, जिससे आपके कार की डिस्चार्ज हुई बैटरी चार्ज हो सके।