कार पर बिना परेशानी के तुरंत ले सकते हैं लोन, जानिए क्या है तरीका
जल्द पैसों का बंदोबस्त करना हो तो अक्सर लोग मजबूरी में अपने कीमती सामान, कार या प्रोपर्टी बेच देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना कुछ बेचे भी लोन (ऋण) मिल सकता है। दरअसल, आप अपनी कार को बेचने के बजाय उस पर लोन भी ले सकते हैं। इस विकल्प के माध्यम से आप बिना किसी परेशानी के जल्द ही पैसों का इंतजाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कार पर लोन लेने का क्या तरीका है।
ऑनलाइन भर सकते हैं आवेदन फॉर्म
कार पर लोन लेने के लिए आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां लोन एप्लिकेशन फॉर्म में कार कंपनी, मॉडल, मैन्यूफैक्चरिंग का साल, लोन लेने का कारण जैसी जानकारियां दर्ज करनी होंगी। आवश्यक विवरण दर्ज कर आप इस फॉर्म को सब्मिट कर दें। इसके बाद बैंक या फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि लोन से संबंधित अन्य खानापूर्ति के लिए आपसे संपर्क करेगा। इसके अलावा आप इनके ऑफिस जाकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लाेन के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
कार पर लोन के लिए आपको बैंक विवरण, 2-3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही पहचान और निवास का प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, कार की पंजीयन प्रमाणपत्र (RC) और बीमा आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। दस्तावेज जमा होन के बाद बैंक वेरिफिकेशन और वैल्यूएशन का प्रोसस कर कार की मौजूदा कीमत निकाल कर लोन की कीमत तय करेगी। लोन के लिए आपसे प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंट चार्ज लिया जाता है।