Page Loader
विंडशील्ड की दरार भरने में बढ़े काम की है यह छोटी-सी ट्यूब, बचेगा हजारों का खर्चा 
विंडशील्ड की दरार को रिपेयर ग्लू से आसानी से भरा जा सकता है

विंडशील्ड की दरार भरने में बढ़े काम की है यह छोटी-सी ट्यूब, बचेगा हजारों का खर्चा 

Dec 15, 2024
11:43 am

क्या है खबर?

गाड़ी की विंडस्क्रीन ठंड, तेज हवा, धूल आदि से आपका बचाव कर एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है। कई बार इसे दूसरे वाहन के टायर से उछले छोटे पत्‍थर या अन्य किसी कारण से नुकसान हो सकता है। इसमें क्रैक या दरार आ सकती है, जो सर्दी के दिनों में ज्यादा नुकसानदेह साबित होती है। इसे बदलवाने में हजारों रुपये लगते हैं, लेकिन एक छोटी-सी ट्यूब आपके इस खर्चे को बचा सकती है।

रिपेयर ग्लू

एक दरार ठीक करने में आएगा कितना खर्चा?

विंडस्क्रीन में आई दरार को ठीक करने के लिए आप रिपेयर ग्लू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप कार के शीशे में आई दरार को कुछ ही मिनटों में ठीक कर सकते हैं। यह ग्लू बाजार में 200 से लेकर 1,500 रुपये की कीमत के बीच उपलब्‍ध है। इस ग्लू को आप अमेजन, फ्लिपकार्ट या फिर ग्लास रिपेयर शॉप से भी खरीद सकते हैं। एक दरार को ठीक करने में 50-100 रुपये की कीमत का ग्लू लगेगा।

तरीका 

इस तरह करें रिपेयर ग्लू का इस्तेमाल 

ग्लू किट में स्टीकर, फनल और इंजेक्टर मिलता है। दरार ठीक करने के लिए सबसे पहले दरार वाली जगह को गीले कपड़े से सफाई करें। इसके सूखने के बाद वहां पर दिए गए स्टीकर को लगाकर फनल को इस पर लगा दें और किट में बताई गई मात्रा के अनुसार ग्लू डालें। बाद में इंजेक्टर की मदद से हवा को फनल में ब्लो करें, जिससे दारार में ग्लू भर जाएगी। कुछ देर बाद स्टीकर हटाने पर विंडशील्ड पहले जैसी दिखेगी।