Page Loader
गर्मियों में ऐसे करें कार के AC का इस्तेमाल, मिलेगी बेहतर कूलिंग
गर्मियों में AC बहुत जरूरी है

गर्मियों में ऐसे करें कार के AC का इस्तेमाल, मिलेगी बेहतर कूलिंग

लेखन अविनाश
Mar 29, 2022
09:30 pm

क्या है खबर?

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में कार का एयर कंडिशनर (AC) सही रखना बेहद जरूरी है। ऐसा देखा गया है कि गलत तरीके से AC का इस्तेमाल करने से कार की माइलेज पर असर पड़ता है और केबिन में भी अच्छी ठंडक नहीं मिल पाती। आज हम आपके लिए ऐसे जरूरी टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप कार के AC को अच्छे तरीके से चला सकते हैं।

#1

शुरुआत में स्लो रखें AC

अगर आपके पास ऑटोमैटिक AC या क्लाइमेट कंट्रोल वाली कार है तो इसे स्टार्ट करने के साथ ही AC की स्पीड कम कर दें और जब आपकी कार थोड़ी रफ्तार पकड़ लें तो इसे अपने सुविधा अनुसार बढ़ा लें। ऐसा करने से कार का केबिन अच्छे से ठंडा होगा और AC पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा। याद रखें कभी भी गाड़ी में बैठते ही AC को फुल स्पीड में चलाने से बचें।

#2

अगर कार धूप में खड़ी है तो करें ये काम

अगर आपकी कार धूप में खड़ी है तो कार में बैठते ही खिड़कियों को खोल दें और जब केबिन थोड़ा ठंडा हो जाए तो AC चलाएं। इससे AC बेहतर काम करेगा और आपकी कार जल्दी ठंडी होगी। थोड़ी देर के बाद खिड़कियां बंद कर लें। बता दें कि धूप के कारण केबिन की हवा गर्म होने लगती है और ऐसे में बिना खिड़की खोले AC चालाने में केबिन देरी से ठंडा होता है।

#3

रिसर्कुलेशन मोड कर दें बंद

कार स्टार्ट करते ही रिसर्कुलेशन मोड को बंद कर दें। ऐसा करने से गर्म हवा वेंटिलेशन से निकल जाएगी। बाद में हवा ठंडी हो जाने पर इसे चालू कर दें। इससे केबिन में ठंडी हवा ही सर्कुलेट होती रहेगी। आपको समय-समय पर कार की AC की सर्विस कराते रहना चाहिए। अगर आपको कोई समस्या लग रही है तो कंप्रेशर की जांच कराएं। सर्विस के कारण वह अच्छे से काम करेगी और माइलेज पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ेगा।

न्यूजबाइट्स प्लस

माइलेज पर कितना पड़ता है AC का असर?

कई लोग अच्छे माइलेज के चक्कर में AC का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि इससे माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार, कार में AC चलाने से माइलेज पर पांच से सात फीसदी तक का असर पड़ता है। इसलिए इसका इस्तेमाल करना अधिक महंगा नहीं पड़ता है और ना ही माइलेज पर अधिक असर पड़ता है। हालांकि, बहुत ज्यादा AC चलाने पर माइलेज में गिरावट आ सकती है।