गाड़ी में कब नहीं करें हैजर्ड लाइट्स का उपयोग? जानिए कब करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
कार में सुरक्षा के लिए कई तरह की सुरक्षा सुविधाएं दी जाती हैं, जो सुरक्षित ड्राइविंग में सहायक होती हैं। हैजर्ड लाइट्स इन्हीं में से एक फीचर है।
इसका इस्तेमाल सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है।
कम लोगों को पता है कि इनका इस्तेमाल कब करना चाहिए। अगर, गलत समय पर चालू कर दिया जाए तो हादसा भी हो सकता है।
आइए जानते हैं हैजर्ड लाइट्स का सही उपयोग कैसे करें।
उपयोग
क्या होती हैं हैजर्ड लाइट्स?
हैजर्ड लाइट्स को वार्निंग लाइट्स के रूप में भी जाना जाता है। इसके इस्तेमाल से अन्य वाहनों को यह पता चलता है कि कार किसी कारण से सड़क पर रुकी हुई है।
बीच सड़क पर ऐसा होना खतरनाक हो सकता है। गाड़ी में इसको ऑन करने के लिए हैजर्ड्स लाइट्स बटन मिलता है, जिससे ऑन या ऑफ किया जा सकता है।
इसके ऑन होने पर गाड़ी के दोनो किनारों पर आगे-पीछे पीले रंग की लाइट ब्लिंक करने लगती है।
उपयोग
कब करना चाहिए हैजर्ड लाइट्स का उपयोग?
जब भी आप किसी सड़क या हाइवे पर खासकर रात के समय किसी कारण से गाड़ी रोकते हैं तो हैजर्ड्स लाइट्स को ऑन कर लेना चाहिए।
अगर, बीच सड़क पर आपकी गाड़ी खराब हो गई है या टायर पंचर हो गई है तो इसे ठीक करते समय दूसरों को सचेत करने के लिए हैजर्ड्स लाइट्स का उपयोग करना सही रहता है।
इसके अलावा कार को सड़क के किनारे पार्क करते समय भी हैजर्ड लाइट का बटन ऑन कर देना चाहिए।
सुरक्षा
ऐसे समय न करें इन लाइट्स का उपयोग
इस फीचर का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद आवश्यक है। जब आपको अपनी गाड़ी मोड़नी हो तो हैजर्ड्स लाइट्स को ऑन न करें।
इसे ऑन करने से इंडिकेटर काम नहीं करते, जिससे आस-पास चलने वाले वाहनों को भ्रम हो सकता है।
अंधेरी सुरंग से गुजरते समय भी इन लाइट्स का इस्तेमाल करने से बचें। इससे दूसरे वाहनों को परेशानी हो सकती है। कोहरे और कम दृश्यता में भी इन लाइट्स को न जलाएं।