सवारियों को ठंडा रखती हैं हवादार सीट्स, ये हैं इस फीचर से लैस किफायती गाड़ियां
ऑटोमोबाइल बाजार में गाड़ियां वर्तमान कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होकर आ रही हैं। इन्हीं सुविधाओं में से एक है हवादार सीट्स, जो गर्म माैसम में सवारों को ठंडा रखती हैं। यह फीचर ज्यादातर प्रीमियम और महंगी कारों में मिलता है, लेकिन भारतीय बाजार में कुछ किफायती मॉडल भी हैं, जो इस सुविधा के साथ आते हैं। आप भी इस फीचर वाली किफायती कार की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको सस्ते विकल्पों के बारे में बता रहे हैं।
अल्ट्रोज रेसर है एकमात्र इस सुविधा से लैस हैचबैक
टाटा अल्ट्रोज रेसर: यह हवादार फ्रंट सीट्स पाने वाली एकमात्र हैचबैक कार है। हालांकि, यह सुविधा केवल फुली लोडेड R3 वेरिएंट तक ही सीमित है। इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये है। MG विंडसर EV: MG मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई नई विंडसर हवादार सीट्स वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। यह फीचर इसके टॉप-स्पेक एसेंस वेरिएंट के साथ मिलता है। बैटरी रेंटल स्क्रीम के साथ इसकी कीमत 12 लाख रुपये है। बैटरी के लिए 3.5 रुपये/किमी चुकाने होंगे।
13 लाख रुपये से कम है इन गाड़ियों की कीमत
टाटा पंच EV: यह सुविधा देने वाली टाटा की एक और कार है, जो इसके टॉप-स्पेक एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट में मिलती है। इस वेरिएंट की कीमत 12.69 लाख रुपये से शुरू होती है। किआ सोनेट: इस गाड़ी के उच्च HTX वेरिएंट में हवादार फ्रंट सीट्स मिलती हैं। यह सुविधा इसके टर्बो-पेट्रोल और DCT से लैस और डीजल वेरिएंट में टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और iMT विकल्पों मिलती है। इस गाड़ी की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये है।
टाटा की इन गाड़ियों में मिलती है यह सुविधा
टाटा नेक्सन: इस सब-4 मीटर SUV में हवादार सीट्स की सुविधा मिलती है। यह टॉप-स्पेक फियरलेस प्लस PS में मिलती है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.60 लाख रुपये है। टाटा नेक्सन EV: टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन में भी यह आरामदायक सुविधा मिलती है। इसका किफायती वेरिएंट एम्पावर्ड MR है, जिसकी कीमत 14.79 लाख रुपये है। टाटा कर्व: इस SUV-कूपे के एक्म्पलिश्ड S वेरिएंट में हवादार फ्रंट सीट्स की सुविधा से लैस है, जिसकी कीमत 14.70 लाख रुपये है।
हीटेड फंक्शन के साथ भी आती हैं वरना की सीट्स
हुंडई वरना: कार निर्माता की हुंडई वरना के उच्च-स्पेक SX (O) वेरिएंट में हवादार सीट भी मिलती हैं। यह एकमात्र मॉडल है, जिसमें गर्म फ्रंट सीट की भी सुविधा है। इसकी कीमत 14.70 लाख रुपये है। स्कोडा स्लाविया और वर्टस: स्कोडा स्लाविया के टॉपिंग स्टाइल ट्रिम में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं और इसकी कीमत 14.20 लाख रुपये से शुरू होती है। दूसरी तरफ वर्टस भी यह सुविधा है और इसकी शुरुआती कीमत 14.70 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।