इंस्टाग्राम पर कैसे खीचें एक साथ कई तस्वीरें? जानिए क्या है इसका तरीका
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करना आज-कल काफी प्रचलित है। यूजर्स अपने अहसास को बताने के लिए इसका सहारा लेते हैं।
इसका 'मल्टी-कैप्चर' फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाकर अपनी स्टोरीज में रचनात्मक स्पर्श जोड़ना चाहते हैं।
यह आपको एक बार में 10 फोटो खींचने की सुविधा देता है, जिन्हें आप बाद में एडिट कर एक स्टोरी के रूप में शेयर कर सकते हैं।
आइये जानते हैं आप इस सुविधा का फायदा किस तरह से उठा सकते हैं।
शुरुआत
मल्टी-कैप्चर फीचर का कैसे करें उपयोग
इस फीचर का उपयोग करने के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें और नीचे '+' आइकन पर क्लिक करें और स्टोरी मोड तक पहुंचने के लिए दाएं स्वाइप करें।
इसके बाद बाईं तरफ मल्टी-कैप्चर फीचर नजर आएगा। अगर, आप आइकन के आगे लेबल नहीं देख पा रहे हैं, तो नीचे तीर पर क्लिक करें।
मल्टी-कैप्चर आइकन एक गोल संकेंद्रित बिंदीदार गोलाकार जैसा दिखता है। इस आइकन पर क्लिक कर आप मल्टी-कैप्चर फीचर चुन सकते हैं।
एडिट
ऐसे एडिट करें खींची गईं फोटो
फीचर पर क्लिक करने के बाद आप अधिकतम 10 फोटो खींचने के लिए शटर पर टैप करें। एक डायल आपकी प्रगति पर नजर रखता है।
प्रत्येक फोटो को फिल्टर, टेक्स्ट या स्टिकर के साथ एडिट करने के लिए 'नेक्स्ट' बटन दबाएं। म्यूजिक या पोल जोड़ें और फिर 'शेयर' बटन पर क्लिक कर अपनी स्टोरी को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।
अपने फोटोज को हटाने या सेव करने के लिए मल्टी-कैप्चर आइकन या 'X' पर टैप करें।