LOADING...
'द बंगाल फाइल्स' रिलीज से पहले विवादों में, विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत 
विवादों में घिरी 'द बंगाल फाइल्स' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vivekagnihotri)

'द बंगाल फाइल्स' रिलीज से पहले विवादों में, विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत 

Aug 18, 2025
03:58 pm

क्या है खबर?

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' विवादों में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। फिल्म की कहानी तब की है, जब भारत-पाकिस्तान बंटवारे की आग की लपटें लोगों को झुलसा रही थीं। इसमें 1946 के दंगों को रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले बंगाली योद्धा गोपाल मुखर्जी के चरित्र को लेकर विवाद छिड़ गया है। अब गोपाल के पोते शांतनु मुखर्जी ने अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

FIR

जानिए क्या है मामला

'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर में गोपाल को 'एक था कसाई गोपाल पाठा' के रूप में पेश किया गया है। शांतनु का दावा है कि उनके दादा कसाई नहीं, बल्कि एक पहलवान और अनुशीलन समिति के एक प्रमुख व्यक्ति थे। उन्होंने 1946 में मुस्लिम लीग के दंगों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थे। शांतनु ने अग्निहोत्री को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उनके दादा के चरित्र को विकृत करने के लिए माफी मांगने की मांग की गई है।

जानकारी

कौन थे गोपाल मुखर्जी?

गोपाल मुखर्जी को गोपाल पाठा के नाम से जाना जाता है। वह एक प्रसिद्ध बंगाली योद्धा थे, जिन्होंने 1946 के दंगों को नियंत्रित करने और हिंदुओं को अत्याचारों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शांतनु का आरोप है कि फिल्म में उनका गलत चित्रण किया गया है।

रिलीज तारीख

कब रिलीज होगी फिल्म? 

'द बंगाल फाइल्स' पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार को दिखाने वाली है। ट्रेलर में पश्चिम बंगाल के हिंसक राजनीतिक अतीत पर से पर्दा उठाने की कोशिश की गई है और निर्देशक का कहना है कि इसी वजह से बंगाल सरकार उनकी इस फिल्म का विरोध कर रही है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।