फेसबुक में कैसे काम करता है सेफ्टी चेक फीचर? जानिए क्या है इसका फायदा
क्या है खबर?
किसी मुश्किल समय में दूसरों के साथ जुड़े रहना और उन्हें अपने बारे में सूचना करना बहुत जरूरी होता है।
मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक यूजर्स को सेफ्टी चेक फीचर के माध्यम से आपात स्थिति के दौरान अपने दोस्तों और परिवार वालों को तुरंत सूचित करने की सुविधा देता है और उन्हें बता सकते हैं कि आप सुरक्षित है।
आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस में आप इस सुविधा को किस तरह से उपयोग कर सकते हैं।
ऑटोमैटिक तरीका
ऐसे काम करेगा यह फीचर
आप संकटग्रस्त क्षेत्र में हैं तो आपकी प्रोफाइल में सूचीबद्ध शहर या स्मार्टफोन की लोकेशन के आधार पर फेसबुक आपकी सुरक्षा की पुष्टि करने के लिए प्रोफाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा, जिसमें 'आर यू सेफ?' लिखा होगा।
आप सुरक्षित हैं तो तुरंत नोटिफिकेशन में लिखे 'आई एम सेफ' पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपके सुरक्षित होने की खबर फ्रेंडलिस्ट से जुड़े सारे लोगों तक पहुंच जाएगी। यह फीचर कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षा देता है।
मैनुअल तरीका
मैनुअल रूप से कैसे काम करेगा फीचर?
अगर, आपको आपत इलाके में पहुंचने के बाद भले ही ऑटोमैटिक संकेत न मिले, लेकिन आप प्रभावित क्षेत्र में हैं तो आप स्वयं को सुरक्षित चिह्नित कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक ऐप खोलें और क्राइसिस रिस्पांस खोजने के लिए सर्च बार का उपयोग कर परिणामों पर क्लिक करें।
प्रदर्शित सूची से आपत स्थिति का चयन करें और 'आई एम सेफ' पर क्लिक करके अपनी सुरक्षा की पुष्टि करें।
दोस्तों की जानकारी
दोस्तों की सुरक्षा का भी लगा सकते हैं पता
इस टूल से आप दोस्तों की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए क्राइसिस रिस्पांस पेज पर जाएं और चल रही संकट की घटना का चयन करें।
एक सेक्शन उन मित्रों को प्रदर्शित करेगा, जिन्होंने पहले ही स्वयं को सुरक्षित या असुरक्षित होने की जानकारी दी है।
जिन लोगों ने सूचना नहीं दी है, उनका नाम खोजें और उन्हें अपनी स्थिति शेयर करने के लिए संकेत देने के लिए 'आस्क इफ सेफ' चुनें।