LOADING...
टाटा की गाड़ियों पर इस महीने बचा सकते हैं हजारों रुपये, जानिए कितना मिलेगा फायदा 
टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर इस महीने जबरदस्त छूट दी जा रही है (तस्वीर: एक्स/@Tataev)

टाटा की गाड़ियों पर इस महीने बचा सकते हैं हजारों रुपये, जानिए कितना मिलेगा फायदा 

Mar 09, 2025
10:25 am

क्या है खबर?

कार निर्माता टाटा मोटर्स इस महीने अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। आप टाटा अल्ट्रोज (2024) पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं, जबकि 2025 मॉडल 45,000 रुपये का फायदा है। टाटा टियागो (2024) पर 35,000 रुपये और 2025 मॉडल्स पर 25,000 रुपये की छूट है, जिसमें XE वेरिएंट शामिल नहीं है। दूसरी तरफ नेक्सन (2024) पर 45,000 रुपये तक की छूट मिलेगी, जबकि 2025 मॉडल पर 15,000 रुपये का लाभ है।

इलेक्ट्रिक कार 

पंच EV पर मिलेगी इतनी छूट 

कार निर्माता इस महीने पंच, टियागो, नेक्सन जैसी इलेक्ट्रिक कारों के 2024 स्टॉक पर 70,000 रुपये तक की बचत का मैका दे रही है। पंच EV स्मार्ट और स्मार्ट प्लस वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि अन्य मीडियम-रेंज और लॉन्ग-रेंज वर्जन पर 70,000 रुपये तक का फायदा है। आप 7.2kW चार्जर चुनते हैं, तो बचत 90,000 रुपये है, वहीं 2025 मॉडल के सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट लागू है।

नेक्सन EV

नेक्सन EV पर होगी कितनी बचत?

मार्च में नेक्सन EV के 2024 स्टॉक पर 40,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है, एंट्री-लेवल टियागो EV के 2024 XT वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक बड़ा ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा XZ+ ट्रिम्स पर 70,000 रुपये की छूट है, जबकि मिड-रेंज XE और XT ट्रिम्स पर क्रमशः 55,000 रुपये और 75,000 रुपये की छूट है। 3.3kW चार्जर के साथ टियागो EV (2025) के टॉप-स्पेक XZ+ को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट है।