गूगल पर कभी सर्च न करें ये बातें, खानी पड़ जाएगी जेल की हवा
क्या है खबर?
आज गूगल पर आप कुछ भी ढूंढ सकते हैं। इस पर आपको हर सवाल का जवाब और हर तरह का वीडियो मिल जाएगा। आपकी हर ऑनलाइन गतिविधि पर नजर रखी जाती है।
आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP), सर्च इंजन और साइबर सुरक्षा एजेंसियां ट्रैक कर सकती हैं। ऐसे में गूगल पर कुछ गलत या गैरकानूनी चीजें सर्च करने पर आप कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं।
आइये जानते हैं गूगल पर क्या सर्च करने से बचना चाहिए।
#1
मजाक में भी सर्च न करें यह बात
गूगल पर बम बनाने या विस्फोटक बनाने का तरीका सर्च करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। आप सुरक्षा एजेंसियाें की जांच के दायरे में आ सकते हैं, जो ऐसी ऑनलाइन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखती हैं।
इसे आतंकवादी गतिविधि मानते हुए आपसे पूछताछ की जा सकती है और संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
बता दें, भारत में बम बनाना एक गंभीर अपराध है। इसलिए, मजाक में भी इस बारे में सर्च न करें।
#2
इस तरह का अश्लील कंटेंट कभी सर्च न करें
दुनियाभर में चाइल्ड अश्लील कंटेंट सर्च करना गैरकानूनी माना जाता है और देश में भी इसके खिलाफ सख्त कानून हैं।
अगर, कोई गूगल पर बच्चों से जुड़ी अश्लील वीडियो या अन्य कंटेंट सर्च करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत ऐसे मामलों में लंबी सजा और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। सरकार और साइबर एजेंसियां ऐसी वेबसाइट्स को ट्रैक करके ब्लॉक करती रहती हैं।
#3
इन बातों को सर्च करना भी पैदा करेगा मुश्किल
गूगल पर हैकिंग करने का तरीका सीखना, हैकिंग टूल्स डाउनलोड करना या किसी का पासवर्ड चुराने का तरीका सर्च करना भी कानूनी रूप से अपराध माना गया है।
साइबर अपराध सेल और सुरक्षा एजेंसियां इस पर लगातार निगरानी रखती है।
इसके अलावा पायरेटेड मूवी डाउनलोड करने पर भी आप कॉपीराइट कानूनों के तहत पायरेसी अपराध के दोषी माने जाएंगे। गूगल पर गर्भपात करने के तरीकों के बारे में सर्च करना भी आपको परेशानी में डाल सकता है।