इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे ये टिप्स
क्या है खबर?
इन दिनों बाजार में इलेक्ट्रिक कारें धूम मचा रही हैं। ये न सिर्फ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से आपको चिंता मुक्त करती हैं बल्कि पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचाती हैं।
हालांकि, चार्जिंग का कोई बुनियादी ढांचा न होने के कारण इनकी रेंज चिंता का विषय बनी हुई है।
आज हम आपके लिए कुछ बेहद ही आसान टिप्स लेकर आये हैं जिनकी मदद से इन गाड़ियों की रेंज बढ़ाई जा सकती है।
#1
ईको मोड में ड्राइव करें गाड़ी
अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज बढ़ाना चाहते हैं तो हमेशा ईको मोड में ड्राइव करें। लगभग सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ईको और स्पोर्ट्स मोड मिलता है।
स्पोर्ट्स मोड में गाड़ियां बेहतर प्रदर्शन करती हैं, लेकिन इसमें रेंज कम हो जाती है।
वहीं अगर आप ईको मोड में अपनी गाड़ी चलाते हैं तो आप अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज को बढ़ा सकते हैं और इससे बैटरी की उम्र भी बढ़ती है।
#2
बिना किसी बदलाव के कैसे बढ़ाएं रेंज?
इलेक्ट्रिक वाहनों में बिना किसी पार्ट के बदलाव के भी रेंज को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए जब भी वाहन स्टॉप की स्थिति में आए इसे टर्न ऑफ कर दें क्योंकि वाहन के नहीं चलने पर भी इसके इलेक्ट्रिक फीचर्स बैटरी से पावर लेते रहते हैं।
कोशिश करें कि बहुत अधिक या अचानक से एक्सीलेरेट न करें। इसके अलावा टॉप स्पीड पर न चलकर औसत गति से चलें क्योंकि तेज राइडिंग करने पर अधिक बिजली की खपत होती है।
#3
ओवरलोड ना करें अपनी गाड़ी
अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी से बेहतर रेंज की उम्मीद करते हैं तो यात्रा के दौरान बैटरी से चलने वाली उन चीजों को बंद कर दें, जिसकी जरूरत नहीं हो।
इससे बैटरी की बचत होगी और आपको बेहतर रेंज भी मिलेगी।
इसके साथ ही अपनी गाड़ी को ओवरलोड भी ना करें। अधिक वजह से कारण बैटरी पर लोड पड़ता है और इससे बैटरी भी खपत भी काफी बढ़ जाती है।
#4
इन बातों का भी जरूर रखें ध्यान
रेंज बढ़ाने में टायर प्रेशर का बहुत बड़ा रोल है। टायर जितना कम फुलाया जाएगा, उतना अधिक प्रतिरोध उत्पन्न होगा। परिणामस्वरूप, बैटरी को ज्यादा पावर की जरूरत होगी। इसलिए टायर प्रेशर को अधिकतम तक बढ़ाने पर विचार करें।
अगर बैटरी पुरानी हो चुकी है तो इसे बदल लें। कोशिश करें कि ज्यादा पावर की बैटरी का इस्तेमाल किया जाए। टाइट ब्रेक्स को भी बदलें, क्योंकि ब्रेक से अतिरिक्त प्रतिरोध को दूर करने के लिए बैटरी को अधिक मेहनत करनी पड़ती।