इलेक्ट्रिक वाहनों में आग से होगा बचाव, बैटरी चार्जिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स
पिछले साल देश में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जब इलेक्ट्रिक वाहनों में अपने आप आग लग गई थी। गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है। अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक गाड़ी है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं। ये टिप्स वाहन के बैटरी को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे और इससे आग लगने की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
बैटरी चार्जिंग का रखें ध्यान
इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिये। इसके लिये एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि अपने वाहन की बैटरी का चार्जिंग स्तर कभी 20 प्रतिशत से नीचे न गिरने दें और सामान्यतः वाहन कभी भी 80 प्रतिशत से अधिक चार्ज न करें। इस तरीके से बैटरी की लाइफ भी बढ़ेगी और इसमें कोई परेशानी भी नहीं आएगी। इसके अलावा चार्ज हो जाने के बाद इसे चार्जिंग स्रोत से हटा देना भी जरूरी है।
बैटरी को न करें ओवर चार्ज
अगर बैटरी को सही समय पर चार्जिंग से न हटाया जाए तो यह समय के साथ बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है। इससे बैटरी ओवर चार्ज होगी, जिससे उसकी समय सीमा कम होती जाएगी और फूलने की भी आशंका बहुत हद तक बढ़ जाएगी। ओवर चार्जिंग से बेटरी के फटने की सबसे ज्यादा आशंकाएं होती हैं। बता दें कि पिछले साल ओवर चार्जिंग से बैटरी फटने के कई मामले सामने आये थे।
वाहन के साथ आए चार्जर से ही करें चार्ज
हमेशा ध्यान रखें की वाहन को कंपनी द्वारा उसके साथ दिये गए चार्जर से ही चार्ज करें। इस बात के लिये सभी EV कंपनियां भी अपने ग्राहक से अनुरोध करती हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा कारण है कि वाहन के साथ दिया गया चार्जर उसमें लगे कंट्रोलर और बैटरी पैक की क्षमता के अनुसार बनाया गया होता है। बाहर से किसी अन्य चार्जर का उपयोग बैटरी को कम या अधिक पावर देकर उसे खराब कर सकता है।
ऐसे करें इलेक्ट्रिक वाहनों का बचाव
इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं बहुत दुर्लभ होती हैं। हालांकि, आग के जोखिम को कम करने के लिए आप इन आसान टिप्स को अपना सकते हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के बाद तुरंत चार्ज नहीं करना चाहिए, क्योंकि उस समय बैटरी बैटरी गर्म रहती है और आग लगने का खतरा रहता है। चार्ज करने से पहले बैटरी को ठंडा होने दें और फिर चार्ज करें। अगर वाहन में रिमूवल बैटरी दिया गया है तो इसे निकालकर चार्ज करें।
इन बातों का ध्यान रखना भी है जरूरी
सिर्फ उसी बैटरी का इस्तेमाल करें जिसे वाहन के लिए डिजाइन किया गया है। सस्ती और खराब गुणवत्ता वाली बैटरी का इस्तेमाल करने से इलेक्ट्रिक वाहन को नुकसान हो सकता है। साथ ही इससे आग लगने का भी खतरा रहता है। बता दें अपने इलेक्ट्रिक वाहन को सीधे धूप में लंबे समय तक पार्क न करें। इससे बैटरी गरम हो सकती है और इसमें आग लगने का खतरा बना रहता है।