फेरारी 296 GTS दिल्ली में शोकेस, सेकंड्स में 200 की रफ्तार पकड़ेगी करोड़ों की यह कार
क्या है खबर?
इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी फेरारी 296 GTS (ग्रैन टूरिस्मों स्पाइडर) को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में पेश कर दिया है। यह एक कन्वर्टेबल कार है, जिसे इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
इस सुपरकार को रोडस्टर लुक मिला है और इसमें पावरफुल 2996cc का इंजन दिया गया है। यह गाड़ी मात्र 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसी दिखती है फेरारी 296 GTS?
फेरारी 296 GTS काफी हद तक पिछले साल भारत में लॉन्च हुई कंपनी की 296 GTB कार जैसी ही दिखती है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, एक मस्कुलर बोनट, एक चौड़ा एयर डैम और स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स मिलती हैं।
साथ ही इसमें डोर-माउंटेड ORVMs, एयर स्कूप और मिशेलिन स्पोर्ट कप 2 आर टायर के साथ स्टार-स्पोक व्हील दिया गया है। पीछे की तरफ इसमें लेक्सन विंडो, बड़ा स्पॉइलर, सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लीक LED टेललाइट्स जोड़े गए हैं।
इंजन
फेरारी 296 GTS में मिलेगा V6 इंजन
फेरारी 296 GTS में 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज V6 इंजन दिया गया है, जिससे यह 654bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 166bhp की पावर बनाने की क्षमता रखती है।
इन दोनों के एक साथ प्रयोग से यह कार 8,000 rpm पर कुल 830bhp की पावर जनरेट कर सकती है। इसके साथ-साथ यह कार 6,350 rpm पर 740Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
परफॉरमेंस
330 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगी यह गाड़ी
फेरारी ने इस स्पोर्ट्स कार को आठ स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ शोकेस किया है।
कंपनी का दावा है कि 296 GTS सिर्फ 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे और 7.3 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 0 तक महज 107 मीटर में रुक सकेगी।
केबिन
फेरारी 296 GTS में मिलेगा 2-सीटर केबिन
लग्जरी कार फेरारी 296 GTS में 2-सीटर स्पोर्टी केबिन दिया गया है। इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, निचले डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर डिजाइनर लाइनिंग जोड़ी गई हैं।
साथ ही इसमें 18-वे इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल बकेट सीट्स पर लेदर अपहोल्स्ट्री और इंटीग्रेटेड टच इंटरफेस के साथ स्टीयरिंग व्हील भी उपलब्ध है।
इस गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 16.0-इंच का कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.4-इंच का वर्टिकली-स्टैक्ड इंफोटेनमेंट पैनल भी पैक किया गया है।
जानकारी
क्या होगी नई फेरारी 296 GTS की कीमत?
फेरारी 296 GTS की कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।