नई डुकाटी मॉन्स्टर SP बाइक पर चल रहा है काम, 2 मई को देगी दस्तक
क्या है खबर?
इटैलियन दोपहिया वाहन निर्माता डुकाटी अपनी नई टूरर बाइक डुकाटी मॉन्स्टर SP को अपडेटेड करने वाली है। कंपनी 2 मई को इस बाइक के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च करेगी।
बता दें कि नया मॉन्स्टर SP मॉडल इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल पर आधारित है। हालांकि, इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 973cc का इंजन मिलेगा।
आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है डुकाटी मॉन्स्टर SP का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई डुकाटी मॉन्स्टर SP काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुई कंपनी की स्टैंडर्ड मॉन्स्टर बाइक जैसी ही होगी। हालांकि, इसका वजन थोड़ा कम हो सकता है।
इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट और स्टेप-अप सीट के साथ टूरर लुक मिलता है।
बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंजन
बाइक में मिलेगा 937cc का इंजन
डुकाटी मॉन्स्टर SP को 937cc वाले पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन इंजन के साथ उतारा जा सकता है। यह इंजन 9,250rpm पर 109hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका वजन 186 किलोग्राम है और यह 205 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 18.8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
फीचर्स
कई फीचर्स के साथ आती है डुकाटी मॉन्स्टर SP
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई डुकाटी मॉन्स्टर SP के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), व्हीली कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इस बाइक में तीन-स्पोर्ट, रोड और वेट राइडिंग मोड भी दिए हैं। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
क्या होगी नई डुकाटी मॉन्स्टर SP की कीमत?
लेटेस्ट बाइक डुकाटी मॉन्स्टर SP की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत मॉन्स्टर के मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो भारत में 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
9 नई बाइक्स लाने वाली है डुकाटी
बता दें कि डुकाटी कंपनी भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार, कंपनी जल्द ही 9 बाइक्स देश में उतारेगी।
इनमें से कुछ बाइक्स एकदम नई होंगी, वहीं कुछ बाइक्स में कॉस्मेटिक अपडेट किया जा सकता है।
कंपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक पर भी काम कर रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इनकी कोई भी आधिकारिक लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है।