होंडा EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से उठा पर्दा; क्या भारतीय बाजार में भी होगा लॉन्च?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने होंडा EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी सबसे पहले इस स्कूटर को यूरोप में लॉन्च करेगी। वहीं भारतीय बाजार में इसे अगले साल उतारा जा सकता है। इसमें एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लाइटिंग के लिए ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा। यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगा और फुल चार्ज में 45 किलोमीटर चलेगा। आइये इस स्कूटर के बारे में जानते हैं।
कैसा है होंडा EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो होंडा EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हेडलाइट-माउंटेड एप्रन, फ्लैट टाइप सीट, सीट के पिछले पिलर ग्रैब रेल और एक यूटिलिटी बॉक्स दिया गया है। साथ ही मोबाइल चार्ज करने के लिए इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, नए डिजाइन की हेडलाइट और टेललाइट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक 350mm लंबा फुटबोर्ड और 26-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी दिया गया है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
होंडा EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा। एक पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी को एक डिस्चार्ज बैटरी के साथ बदलने के लिए होंडा के EV स्पेस ने कई बड़ी योजनाएं बनाई हैं। जानकारी के अनुसार, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 45 किलोमीटर तक की दूरी करने में सक्षम होगा। EM1 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगा। इस स्कूटर को 6 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा।
इन फीचर्स से लैस होगा होंडा EM1
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए होंडा EM1 में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, ड्यूल थ्रॉटल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। इस स्कूटर में तीन- ईको, रेन और नार्मल राइडिंग मोड्स भी मिलने की उम्मीद है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर के पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या भारतीय बाजार में भी लॉन्च होगा यह स्कूटर?
होंडा EM1 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी अगले साल इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 90,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे मार्च 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएगी कंपनी
एशिया और यूरोप के बाजारों में होंडा 2025 तक दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इसमें से एक एक्टिवा इलेक्ट्रिक है और इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। होंडा इस साल भारतीय बाजार में अपना एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करेगी। यह देश में मौजूद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मुकाबला करेगा। बात करें EM1 की तो अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में यह पहले से ही बिक्री पर है। कंपनी अलग नाम से इसे भारत में लॉन्च कर सकती है।